Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरadministration stopped kirana shops open without permission in gorakhpur

लॉकडाउन में बिना इजाजत खुलीं किराना की दुकानें प्रशासन ने बंद कराईं

लॉकडाउन में बिना जिला प्रशासन की अनुमति के खुल रही किराना दुकानों के खिलाफ गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाया। टीम ने सभी दुकानें बंद कराईं और चेतावनी दी। कोई दुकान खुली तो उनके...

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता , गोरखपुर Thu, 9 April 2020 03:46 PM
share Share

लॉकडाउन में बिना जिला प्रशासन की अनुमति के खुल रही किराना दुकानों के खिलाफ गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाया। टीम ने सभी दुकानें बंद कराईं और चेतावनी दी। कोई दुकान खुली तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के निर्देश पर अभिहीत अधिकारी कुमार गंजन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल ‌सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने पुलिस बल की सहायता से असुरन, मेडिकल रोड, फातिमा रोड , पादरी बाजार आदि इलाकों में 20 से अधिक दुकानें बंद कराईं गई। सदन रहे कि लॉड डाउन के दौरान लोगों को दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन ने किराना, दवा, दूध और सब्जी की होम डिलीवरी की व्यवस्था की है। 

शहर के करीब दो सौ किराना दुकानों, मार्ट और ऑन लाइन डिलीवरी पोर्टल को लोगों के घर तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए अनुमति देने के साथ ही पास भी जारी किए गए हैं। इस बीच शिकायतें मिल रहीं थीं कि प्रशासन की छुट का फायदा उठाकर तमाम इलाकों में बिना अनुमति के भी किराना दुकानें संचालित हो रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें