Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरADG DK Thakur visited showed his anger on dust in barrack and broken floor in Gorakhpur

एडीजी डीके ठाकुर का दौरा: बैरक में दिखा झाला, मेस के टूटे फर्श पर जताई नाराजगी

गोरखपुर के पुलिस नोडल अधिकारी एडीजी डीके ठाकुर ने बैरकों में साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी जताई। बैरकों में झाले दिखाते हुए कहा, इसकी तो सफाई करा लेते, वहीं मेस की टूटी फर्श के बीच खाना बनने पर भी वे...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Mon, 4 Nov 2019 06:49 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के पुलिस नोडल अधिकारी एडीजी डीके ठाकुर ने बैरकों में साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी जताई। बैरकों में झाले दिखाते हुए कहा, इसकी तो सफाई करा लेते, वहीं मेस की टूटी फर्श के बीच खाना बनने पर भी वे संतुष्ट नहीं दिखे। बैरकों की हालत देखकर बजट के बारे में पूछा तो एसपी लाइन अरविंद पाण्डेय और सीओ लाइन दिलीप सिंह बगले झांकने लगे, स्थिति संभालने के लिए एसएसपी को हस्तक्षेप करनी पड़ी। 

एडीजी डीके ठाकुर का गोरखपुर का दो दिवसयी दौरा सोमवार से शुरू हुआ।  सुबह 10.30 बजे पुलिस लाइन में वे निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्हें सलामी देने के लिए तैयारी की गई थी। पर वह सीधे सलामी मंच पर पहुंचने की बजाए निरीक्षण करने निकल पड़े और उस तरफ चले गए जहां अफसरों को उम्मीद नहीं थी। निरीक्षण के बाद यह भी पता चला कि एडीजी के महत्वपूर्ण दौरे के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बाद भी एसपी लाइन या सीओ लाइन ने कोई तैयारी नहीं कराई थी।

दोनों अधिकारियों को मरम्मत के नाम पर बजट तक की जानकारी नहीं थी। आरआई भी छुट्टी पर थे। कार्यवाहक आरआई का भी वही हाल था। डीके डाकुर ने सिपाही के साथ महिला सिपाहियों के बैरकों का भी निरीक्षण किया। छतों के टपकने के बारे में पूछा। छतों की हालत, दिवाली से टूटे प्लास्टर, साफ-सफाई की कमी दिखाई। उन्होंने एसपी और सीओ से मरम्मत के बजट के बारे में पूछा तो फौरी तौर पर कोई जवाब नहीं मिला। हाथ से इशारा कर कोनों में लगे झाले को दिखाया और सफाई पर सवाल उठाया फिर अफसर सफाई देते नजर आए। मेस में गए तो वहां की टूटी फर्श को दिख्राया। उन्होंने मेस के फालोवरों की संख्या पूछी, निरीक्षण के बाद लौटे तो सलामी ली।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें