Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAdani Cement to Invest 1000 Crore in Gorakhpur Creating 1500 Jobs

गोरखपुर में खुलेंगी सीमेंट की दो फैक्ट्रियां, 2500 से अधिक को मिलेगा रोजगार

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणांचल में जेके सीमेंट के साथ ही अदाणी सीमेंट की

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 8 Nov 2024 10:37 AM
share Share

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणांचल में जेके सीमेंट के साथ ही अदाणी सीमेंट की यूनिट भी जल्द लगेगी। अब यह यूनिट धुरियापार चीनी परिसर के पास ही गीडा द्वारा अधिग्रहित 65 एकड़ जमीन में लगेगी। जमीन आवंटन को लेकर गीडा की तरफ से औपचारिकता पूरी की जा रही है। माना जा रहा है कि साल के अंत तक इस यूनिट का शिलान्यास भी हो सकता है।

अदाणी सीमेंट ने 1000 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव गीडा को दिया है। इसके साथ ही अदाणी ने दक्षिणांचल में ऐसी जगह जमीन की मांग की है, जहां रेल लाइन की सुविधा हो। सहजनवा से दोहरीघाट रेलवे लाइन के चलते आदाणी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने धुरियापार चीनी मिल परिसर की जमीन को पसंद किया था। लेकिन जमीन ट्रांसफर के साथ ही अन्य तकनीकी दिक्कतों के चलते ग्रुप ने जमीन से दावा छोड़ दिया। अब अदाणी सीमेंट ने धुरियापार चीनी मिल से चंद किलोमीटर दूरी पर 65 एकड़ जमीन को चिन्हित किया है। इस जमीन के बगल से रेल लाइन भी प्रस्तावित है। जमीन ट्रांसफर की औपचारिकता गीडा प्रशासन को ही पूरा करना है। अनुज मलिक, सीईओ, गीडा बताती हैं कि अदाणी ग्रुप को नई जमीन दिखाई गई है। इसे लेकर वह सहमत है। जल्द ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। दो सीमेंट फैक्ट्री से इलाके में रोजगार का बड़े पैमाने पर सृजन होगा। वहीं जेके सीमेंट की तरफ से भी 50 एकड़ जमीन की डिमांड की गई है।

1500 लोगों को प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा

अदाणी के सीमेंट फैक्ट्री में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होना है। इससे 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। धुरियापार में ही जेके सीमेंट भी 350 करोड़ रुपये के निवेश से सीमेंट की यूनिट का प्रस्ताव गीडा को दिया है। जेके सीमेंट को यूनिट के लिए 50 एकड़ जमीन की जरूरत है। दो सीमेंट फैक्ट्री के साथ ही लिंक एक्सप्रेस के दोनों तरफ विकसित होने वाले औद्योगिक गलियारे से दक्षिणांचल की तस्वीर बदल जाएगी।

5500 एकड़ में विकसित हो रही टाउनशिप

गीडा द्वारा दक्षिणांचल में धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जा रही है। 5500 एकड़ में विकसित हो रही इस टाउनशिप की महायोजना तैयार की जा रही है। प्रारूप पर आपत्तियां आमंत्रित कर उसका निस्तारण किया गया है। जल्द ही जीडीए बोर्ड में महायोजना के प्रारूप को अनुमोदन मिलेगा। धुरियापार में बड़े निवेश होने जा रहे हैं। यह क्षेत्र भी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से जुड़ा है। सहजनवा से दोहरीघाट तक प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजना भी यहां से गुजर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें