बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर के पास किया होलिका दहन तो होगा एक्शन
एक्सईएन यदुनाथ राम ने एसपी सिटी को पत्र लिख बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली के तार के नीचे होलिका रखने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने की मांग की है। निगम ने यह कदम चार दिन पूर्व जारी अपनी...
एक्सईएन यदुनाथ राम ने एसपी सिटी को पत्र लिख बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली के तार के नीचे होलिका रखने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने की मांग की है। निगम ने यह कदम चार दिन पूर्व जारी अपनी एडवाइजरी का संज्ञान नहीं लेने पर उठाया है।
बिजली निगम ने एडवाइजरी जारी कर बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर के बगल में होलिका दहन सामग्री न रखने की समितियों से अपील की है। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि होली त्योहार में कोई हादसा न हो। बावजूद इसके कई समितियों ने बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन सामग्री रख दी है। यदुनाथ ने पत्र में लिखा है कि बिजली निगम और पुलिस की संयुक्त टीम अभियान के तहत बिजली के तारों के नीचे रखे गए होलिका सामग्री को हटवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।