Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरaction will be taken on holika dahan near transformers and electric wire in gorakhpur

बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर के पास किया होलिका दहन तो होगा एक्‍शन

एक्सईएन यदुनाथ राम ने एसपी सिटी को पत्र लिख बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली के तार के नीचे होलिका रखने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने की मांग की है। निगम ने यह कदम चार दिन पूर्व जारी अपनी...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Fri, 6 March 2020 12:24 PM
share Share
Follow Us on

एक्सईएन यदुनाथ राम ने एसपी सिटी को पत्र लिख बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली के तार के नीचे होलिका रखने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने की मांग की है। निगम ने यह कदम चार दिन पूर्व जारी अपनी एडवाइजरी का संज्ञान नहीं लेने पर उठाया है।

बिजली निगम ने एडवाइजरी जारी कर बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर के बगल में होलिका दहन सामग्री न रखने की समितियों से अपील की है। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि होली त्योहार में कोई हादसा न हो। बावजूद इसके कई समितियों ने बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन सामग्री रख दी है। यदुनाथ ने पत्र में लिखा है कि बिजली निगम और पुलिस की संयुक्त टीम अभियान के तहत बिजली के तारों के नीचे रखे गए होलिका सामग्री को हटवाएं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें