गौरीबाजार में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई, बीईओ ने दो स्कूलों को कराया बंद
देवरिया के गौरीबाजार में बीईओ ने दो गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंद कराया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित 64 गैर मान्यता स्कूलों में हड़कंप मच गया। जिला बेसिक...
देवरिया के गौरीबाजार में बीईओ ने दो गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंद कराया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित 64 गैर मान्यता स्कूलों में हड़कंप मच गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बीईओ पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को गौरीबाजार क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच की। बीईओ ने लवकनी न्याय पंचायत में संचालित हैप्पी डे वे स्कूल इन्दूपुर, लेड़हा न्याय पंचायत के एस एन मार्डन पब्लिक स्कूल दीवान पोखरा को गैर मान्यता प्राप्त मिलने पर बंद कराया। कार्रवाई के डर से संचालक स्कूल बंद कर सरक लिए।
बीईओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जांच में स्कूल खुले पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट स्कूलों में चलने वाले बिना परमिट के वाहनों को चिह्नित किया जा रहा है। एनपीआरसी से क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जानकारी मांगी गई है।
गौरीबाजार में 63 स्कूल है गैर मान्यता प्राप्त
गौरीबाजार के 12 न्यापंचायतों में कुल 64 स्कूल गैर मान्यता प्राप्त है। न्याय पंचायत उसरी खुर्द में 3, देवगांव-10, लवकनी-5, बेलकुंडा-8, विनायक-6, खैराबनुआ-9, छपौली-5, रामनगर-3, कतौरा-3, बखरा-4, लेड़हा-3, पथरहट न्याय पंचायत में 4 स्कूल गैर मान्यता प्राप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।