भटहट में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
भटहट गांव के बरहरिया टोला में बूचड़खाने की सूचना पर गई पुलिस टीम पर हमला करने के मुख्य आरोपी शहजादे को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार हो गया। अभी इस मामले में कई नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं। 27 जून...
भटहट गांव के बरहरिया टोला में बूचड़खाने की सूचना पर गई पुलिस टीम पर हमला करने के मुख्य आरोपी शहजादे को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार हो गया। अभी इस मामले में कई नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं।27 जून की शाम गुलरिहा पुलिस को बरहरिया टोला में अवैध बूचड़खाना की शिकायत मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया था और पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज की थी। घटना के अगले ही दिन एसएसपी आरपी पांडेय खुद गांव में गए थे और अवैध बूचड़खाना कां बंद कराने के साथ ही वहां पर रखे गए भैंस को मुक्त करा दिया था। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी। शनिवार की शाम को पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।