Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsA three-member committee will investigate the collusion of engineers in power theft

बिजली चोरी में अभियंताओं की मिलीभगत की जांच करेगी तीन सदस्यी कमेटी

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बिजली निगम की विजिलेंस द्वितीय टीम ने सिकरीगंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 20 March 2021 03:50 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

बिजली निगम की विजिलेंस द्वितीय टीम ने सिकरीगंज के भेउसा उर्फ बनकटवा गांव में दो दिन पहले छापेमारी कर फैक्ट्री में 39 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। फैक्ट्री संचालक अभियंताओं की मिलीभगत से अवैध ट्रांसफार्मर व एचटी लाइन बनाकर चोरी की बिजली से फैक्ट्री में सीमेंट ब्रीक व मुर्गीदाना का निर्माण कर रहा था। फैक्ट्री संचालक पर करीब 76 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अभियंताओं की टीम शुक्रवार को शमन व राजस्व निर्धारण की गणना में जुटी रही। बड़ी बिजली चोरी पकड़े जाने पर मुख्य अभियंता ने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई है। अभियंताओं की मिलीभगत की जांच करने को उन्होंने अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के नेतृत्व में तीन सदस्यी कमेटी गठित कर दी है।

फैक्ट्री संचालक दुर्ग विजय सिंह द्वारा बिना एस्टीमेट व पैकेज पास कराए 25 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाने को गंभीर मानते हुए मुख्य अभियंता ने क्षेत्र के अवर अभियंता व एसडीओ की कार्य प्रणाली की भी जांच करने को कहा है। कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट देनी है। विजिलेंस द्वितीय टीम ने बुधवार की शाम भेउसा उर्फ बनकटवा में छापा मारा। बिना बिजली कनेक्शन सीमेंट की ईंट व मुर्गी दाना बनाने की फैक्ट्री संचालित होती मिली। 25 किलोवाट का ट्रांसफार्मर व हाइटेंशन लाइन भी मिली। इसका न तो एस्टीमेट बनवाया था और न ही बिजली निगम में इसके लिए रुपये जमा कराए गए । विजिलेंस को 27 किलोवाट से ज्यादा औद्योगिक श्रेणी और 13 किलोवाट वाणिज्यिक श्रेणी में बिजली का उपभोग मिला है। विजिलेंस टीम की तहरीर पर बिजली थाने ने फैक्ट्री संचालक दुर्ग विजय सिंह के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

यह अभियंता करेंगे जांच

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रथम ई. राजीव चतुर्वेदी, विद्युत माध्यमिक कार्य मंडल के अधीक्षण अभियंता ई. एके सिंह व मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध अधिशासी अभियंता ई. एके सिंह की कमेटी इतनी बड़ी बिजली चोरी में विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत की जांच करेगी। अभियंताओं को तीन दिन में रिपोर्ट मुख्य अभियंता को देनी है।

सिकरीगंज में इतनी बड़ी बिजली चोरी मिलना गंभीर मामला है। स्थानीय अभियंताओं की कार्यप्रणाली की भी जांच होगी। तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जरुरत पड़ी तो पूर्वांचल मुख्यालय से टीम बुलाकर मामलें की जांच कराई जाएगी।

देवेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें