Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsA day before the TTE arrived with the chart the passengers were shocked

एक दिन पहले का चार्ट लेकर पहुंचे टीटीई, यात्री हैरान

Gorakhpur News - रेलवे की लापरवाही से रविवार को लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री काफी परेशान हुए। दरअसल ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई को आरक्षण केंद्र द्वारा एक दिन पुराना चार्ट दे दिया गया था। उस चार्ट पर...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 8 July 2019 01:41 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे की लापरवाही से रविवार को लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री काफी परेशान हुए। दरअसल ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई को आरक्षण केंद्र द्वारा एक दिन पुराना चार्ट दे दिया गया था। उस चार्ट पर दर्ज यात्रियों के नाम से ट्रेन में बैठे यात्रियों के नाम मेल नहीं खा रहे थे। टीटीई ने यात्रियों को सीट से उठने को कह दिया। यात्रियों ने उन्हें अपना टिकट दिखाया और चार्ट चेक करने को कहा। टीटीई ने जब चार्ट चेक किया तो पता चला कि वह एक दिन पुराना है।

इंटरसिटी के सी-3 कोच के सीट नम्बर पांच पर सवार राजेश मिश्रा ने बताया कि ट्रेन सहजनवा पहुंची तो अचानक से टीटीई आ गए। इशारे में उन्होंने टिकट मांगा तो उन्होंने जेब से टिकट निकाल कर दिखाया। टीटीई ने टिकट देखकर कहा कि यह उनकी सीट नहीं है। यह सुन वे चौंक पड़े। बगल के यात्री से भी उन्होंने यही कहा। वह भी चौंक उठे। तभी एक यात्री ने उन्हें दोबारा से मिलान करने को कहा। टीटीई ने चार्ट देखा तो खुद ही चौंक गए। उन्होंने कहा कि चार्ट तो छह जुलाई का है। आप सभी लोग अपनी-अपनी सीट पर बैठिए।

आरक्षण चार्ट में गलती होने की जानकारी हुई है। जिसकी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें