Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुर9 lakhs for cheating in the name of allotment of canteen in Gorakhpur AIIMS

गोरखपुर एम्स में कैंटीन आवंटन के नाम पर ठग लिए  9 लाख रुपये

एम्स में कैंटीन आवंटन के नामपर जालसाजी का मामला सामने आया है। कुशीनगर के युवक से महानगर के जालसाज दंपति ने नौ लाख रुपये झटक लिए। जालसाजों ने युवक को फर्जी अनुबंध पत्र भी थमा दिया। युवक की शिकायत पर...

Ajay Singh गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुर Wed, 13 Nov 2019 11:59 PM
share Share

एम्स में कैंटीन आवंटन के नामपर जालसाजी का मामला सामने आया है। कुशीनगर के युवक से महानगर के जालसाज दंपति ने नौ लाख रुपये झटक लिए। जालसाजों ने युवक को फर्जी अनुबंध पत्र भी थमा दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
कुशीनगर के सेवरही निवासी शाहरूख मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। शाहरूख ने बताया कि करीब आठ महीने पूर्व गोरखनाथ निवासी दंपति ने उनसे संपर्क किया। दंपति ने उन्हें एम्स में कैंटीन(फूड प्लाजा) आवंटित कराने का आश्वासन दिया। इसके एवज में 16 लाख रुपये मांगे।
नौ लाख रुपये वसूल चुके हैं दंपति
शाहरूख ने बताया कि भरोसा जीतने के लिए दोनों ने उसे एम्स कैंपस में घुमाया भी। इस दौरान कैंटीन वाली जगह भी दिखाई। वह दंपति के झांसे में आ गया। इस दौरान दोनों ने नौ लाख रुपये वसूल लिए। आधी रकम खाते में ली और आधी नकद। रकम लेने के बाद दंपति ने एक अनुबंध पत्र भी दिया।
जांच करने पहुंचा तब खुला भेद
करीब दो महीने पूर्व शाहरूख कैंटीन निर्माण की प्रगति जानने पहुंचा। तब किसी कर्मचारी ने बताया कि अब तक तो कोई प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है। यह जानने के बाद शाहरूख के पैरों तले जमीन खिसक गई। दंपति को फोन करने पर उसने मुंह बंद रखने की धमकी दी। इसके बाद शाहरूख ने पूरे मामले की शिकायत गोरखनाथ थाने में की।  
जांच में जुटी है पुलिस
खबर है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस के अधिकारी एम्स पहुंचे। उन्होंने एम्स के अधिकारियों को कागजात दिखाए। एम्स प्रशासन ने कागजातों को जाली करार दिया। इसकी एम्स प्रशासन ने पुलिस को लिखित सूचना भी दे दी। बताया जाता है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। हालांकि पुलिस और एम्स प्रशासन के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें