Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News77 000 Rupees Cash Stolen from Room of Clothing Traders in Campierganj

कपड़ा व्यापारी के कमरे से 77 हजार चोरी

Gorakhpur News - कैंपियरगंज में कपड़ों का व्यापार करने आए व्यापारियों के कमरे का ताला तोड़कर 77 हजार रुपये नकद चोरी हो गया। मामला 8 जनवरी को उस समय सामने आया जब व्यापारी शाम को लौटे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 10 Jan 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में कपड़े का व्यपार करने आए व्यापारियों ने कोनी में किराये का कमरा लिया है। उसी कमरे का ताला तोड़कर 77 हजार रुपये नकदी चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका वार्ड नंबर 12 भांवर टोला नेपाल के टोप बहादुर शाही ने पुलिस को बताया कि अपने तीन साथियों अनिल गौतम, टीकाराम गडेल, लोकेन्द्र शाही के साथ कैंपियरगंज के विशुनपुर गांव के टोला कोनी स्थित आशु सिंह के मकान में किराये का कमरा लेकर कपड़े का व्यवसाय करते हैं। 8 जनवरी की सुबह लगभग सात बजे हम सभी लोग फेरी करने निकले। शाम करीब छह बजे वापस आये तो कमरे के शटर का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा नकदी टोप बहादुर शाही का 29 हजार, लोकेन्द्र शाही का 16500, टीकाराम गडेल का 17500 और अनिल गौतम का 14500 रुपये चोरी कर लिया गया था, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें