Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News6th death from Koreana in Electricity Corporation now Corona swallows engineer

बिजली निगम में कोरेाना से 6वीं मौत, अब कोरोना ने इंजीनियर को निगला

Gorakhpur News - -गोरखपुर जोन में 61 कर्मचारी व अभियंता कोराना संक्रमण की जद में है क क क क क क क क क कक क क क क क क...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 8 May 2021 09:41 PM
share Share
Follow Us on
बिजली निगम में कोरेाना से 6वीं मौत, अब कोरोना ने इंजीनियर को निगला

- गोरखपुर जोन में कोराना संक्रमण की जद में हैं 61 कर्मचारी व अभियंता

- खुटहन क्षेत्र के अवर अभियंता ई. पीके पाल की कोरोना संक्रमण से मौत

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम गोरखपुर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात 61 कर्मचारियों व इंजीनियरों को अपने जद में ले लिया है। बीते एक पखवारे में कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को 6वीं मौत हुई। इस बार कोरोना ने निगम के तेज-तर्रार अवर अभियंता ई.पीके पाल को निगल लिया। रोते-विलखते परिजन को देखकर मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

ग्रामीण वितरण खण्ड प्रथम के खुटहन बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता प्रमोद कुमार पाल बीते आठ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हो गए। ऑक्सीजन लेवर गिरने पर इलाज के लिए उन्हें गोरखनाथ के राजेंद्रनगर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां वेंटिलेटर पर वे कोरोना से लड़ रहे थे। शनिवार की शाम करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से बिजली निगम के अभियंताओं व कर्मचारियों में खौफ का माहौल बन गया है। अभी भी जोन के विभिन्न क्षेत्रों में 49 कर्मचारी व इंजीनियर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। जबकि 12 इंजीनियर व कर्मचारी कोरोना की जंग जीत चुके है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ ने ई.पी के पाल के निधन पर शोक जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें