Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News54th Safety Day Celebrated at IGL GIDA with Equipment Exhibition and Training

सुरक्षा उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी

Gorakhpur News - गीडा स्थित आईजीएल में मंगलवार को 54 वें सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई और सड़क व घरेलू सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 5 March 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा स्थित आईजीएल में सुरक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को 54 वें सुरक्षा दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। उपकरणों का उपयोग के साथ ही सड़क व घरेलू सुरक्षा की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने बताया की ये सुरक्षा दिवस पूरे सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताएं की गई। मुख्य अतिथि फायर ऑफिसर सरोज कुमार ने बताया की आईजीएल में सुरक्षा के सभी उपकरण मौजूद है, जिसकी उन्होंने काफी प्रशंसा की और अग्नि एवं खतरनाक गैसों के रिसाव से सुरक्षा के लिए उचित सलाह दिए। उपकरणों के इस्तेमाल की विधि को बताया और आईजीएल के सुरक्षा विभाग से अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्रबन्धक सुरक्षा रणधीर सिंह ने की। इस अवसर पर आईजीएल से दशरथ मिश्र, शैलेश चन्द, ऐके सिंह, रजनीकांत पांडेय, अरुण चतुर्वेदी, जगदीश धाकड़, धर्मेन्द्र मलिक, संजय मिश्रा, सुनील कुमार, अखिलेश शुक्ल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।