Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुर44 thousand robbery from seed supplier on day-to-day drunkenness

दिनदहाड़े तमंचा के बल पर बीज सप्लायर से 44 हजार की लूट

सिकरीगंज क्षेत्र के दुघरा चौराहे के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर बीज सप्लायर से 44 हजार रुपये लूट लिया। विरोध करने पर वह तमंचे की बट से सिर पर प्रहार कर दिया। शोर मचाने पर जब...

हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज Thu, 31 May 2018 03:21 PM
share Share
Follow Us on

सिकरीगंज क्षेत्र के दुघरा चौराहे के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर बीज सप्लायर से 44 हजार रुपये लूट लिया। विरोध करने पर वह तमंचे की बट से सिर पर प्रहार कर दिया। शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचते बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों का हुलिया जानकर उनकी तलाश शुरू कर दी। 

वारदात
-बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
-सिकरीगंज क्षेत्र के दुघरा चौराहे के पास हुई घटना

संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के मुठही कला निवासी धान व्यवसायी अमित बुधवार को पिकअप से बीज सप्लाई करने निकले थे। गाड़ी चालक बलंवत चला रहा था। वह धान का बीज देने के साथ बकाया वसूलते हुए शाम करीब चार बजे दुघरा चौराहे से आगे जयपालपार गांव के पास पहुंचे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक कर गाड़ी रोकवाने लगे। गाड़ी के रुकते ही बाइक के पीछे बैठा युवक अमित के पास पहुंच कर कनपटी पर तमंचा लगा कर बैग में रखा 44 हजार रुपये निकाल लिए। अमित के विरोध करने पर वह तमंचे के बट से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचते बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित से बदमाशों का हुलिया जानकर उनकी तलाश शुरू कर दी। 

पन्द्रह दिन में हुई लूट की प्रमुख घटनाएं
25 मई- चौरीचौरा क्षेत्र के सतहवा गांव के पास बैंक से रुपया निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से 50 हजार की लूट
24 मई-हरपुर बुदहट क्षेत्र के कटसहरा के पास बदमाशों ने की बुजुर्ग से दस हजार की लूट 
24 मई-बड़हलगंज क्षेत्र के बालभीटी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने मुर्गी फार्म के मुनीम से 50 हजार की लूट
21 मई-बड़हलगंज कस्बा स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे व्यक्ति से एक लाख की लूट
21 मई- गोला कस्बे के पीएनबी से पैसा निकाल कर जा रही बुजुर्ग महिला से 30 हजार की लूट
19 मई- कैंट क्षेत्र के बेतियाहाता में बदमाशों ने दवा व्यापारी से की एक लाख की लूट
17 मई- गोला कस्बे में एसबीआई से पैसा निकाल कर जा रही महिला से तरयापार गांव के पास 15 हजार की लूट
16 मई- सहजनवा क्षेत्र के जाल्हेपार गांव के पास बदमाशों ने चाकू से हमला कर बृजेश से 20 हजार की लूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें