Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुर40 thousand robbers shot dead in Sikariganj in Gorakhpur

गोरखपुर के सिकरीगंज में गोली मारकर 40 हजार की लूट

गोरखपुर के सिकरीगंज में भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार दो बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर गोली मार दी। बदमाशों ने उनके पास से 40 हजार रुपये लूट लिए। गोली की आवाज...

हिन्‍दुस्‍तान टीम गोरखपुर Thu, 21 Dec 2017 05:33 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के सिकरीगंज में भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार दो बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर गोली मार दी। बदमाशों ने उनके पास से 40 हजार रुपये लूट लिए। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े लेकिन लुटेरे असलहे लहराते आराम से फरार हो गए।

सिकरीगंज क्षेत्र के ही हरपुर निवासी 55 वर्षीय शिवधन प्रजापति के दो पुत्र  दीपक और धीरज हैं। बड़ा पुत्र दीपक  इंजिनियर है। उसने मकान बनवाने के लिए ईंट खरीदने को अपने पिता के बैंक  खाते में पैसा भेजा था। शिवधन गुरुवार की सुबह उसी पैसे को निकालने के लिए सिकरीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर गए थे। उन्होंने बैंक से रुपये निकाले और पैदल ही घर के लिए चल दिए। वह अभी कस्बे से हरपुर मोड़ पर मुड़े थे कि पीछे से तेज रफ्तार में पहुंची बाइक के चालक ने गति धीमी कर दी। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तमंचे से शिवधन पर गोली दाग दी। गोली उनके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गए।

जैसे ही वह जमीन पर गिरे, बाइक से नीचे उतरकर बदमाश उनके पास पहुंच गया। उसने शिवधन के पास से 40 हजार रुपये लूट लिए और साथी की बाइक पर जा बैठा। दोनों बदमाश  असलहे लहराते बाइक से बथुआ की तरफ फरार हो गए। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर शिवधन के पास पहुंचे लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश आंखों से ओझल हो गए थे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
.........
24 घंटे में लूट की दूसरी घटना, पुलिस को चुनौती
सिकरीगंज क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर लूट की दूसरी घटना कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। 20 दिसम्बर को खजनी के मसाला व्यवसाई राजेश कुमार गुप्त की पिकअप के चालक को असलहा सटाकर बदमाशों ने 30 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस इस घटना का खुलासा कर पाती इससे पहले ही बदमाशों ने एक और बड़ी घटना कर दी। बदमाशों ने गुरुवार को शिवधन को गोली मारकर 40 हजार रुपये लूट लिए।
....
पुलिस के इकबाल पर सवाल
सिकरीगंज क्षेत्र के व्यापारी काफी आहत हैं। उनका कहना है कि आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। बदमाश लूट और छिनैती की घटनाएं कर आराम से फरार हो जा रहे हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी नहीं कर पा रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें