पिकअप से निकली चिंगारी से 40 एकड़ फसल जल कर राख
बेलघाट क्षेत्र के मिश्रौलिया टोले के पास कंबाइन से कटे गेहूं का लेने पहुंचे पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतो की फसल को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीण और अग्नि...
बेलघाट क्षेत्र के मिश्रौलिया टोले के पास कंबाइन से कटे गेहूं का लेने पहुंचे पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतो की फसल को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीण और अग्नि शमन दल जब तक आग पर काबू पाते तब तक करीब 40 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो चुकी थी।
मिश्रौलिया टोले के उत्तर चक्का में रविवार की दोपहर कंबाइन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। इस बीच कंबाइन के पास गेहूं को लेने पहुंची पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ग्रामीण जब आग पर काबू पाते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की चपेट में आसपास के गेहूं के खेत भी आ गए। आग लगने की सूचना पर आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद किसी प्रकार आग को बुझाया जा सका। लेकिन तब तक बेलघाट, मिश्रौलिया, बहादुरपुर और चक्का गांव के किसानों की फसल जल कर नष्ट हो चुकी थी। आग से संदीप प्रजापति का पिकअप भी जल कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।