Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News380 buses will run for Prayagraj on Mouni Amavasya

मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज के लिए चलेंगी 380 बसें

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी की तैयारियों के क्रम में रोडवेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 20 Jan 2021 03:25 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी की तैयारियों के क्रम में रोडवेज प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। परिवहन निगम ने गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न शहरों और कस्बों से प्रयागराज के लिए 380 बसें चलाने की योजना तैयार की है।

मौनी अमावस्या 11 और बसंत पंचमी का स्नान 16 फरवरी को है। ऐसे में परिवहन निगम ने 9 से 17 फरवरी तक इन बसों को चलाने का निर्णय लिया है।

अमावस्या और पंचमी के अलावा 27 फरवरी को पड़ने वाली माघी पूर्णिमा और 11 मार्च को पड़ने वाले महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए भी 180 बस चलाने की योजना बनाई है। इन बसों के अलावा 50 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। इन बसों की तैयारी भी अभी से शुरू हो गई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार मुख्यालय लखनऊ के दिशा-निर्देश पर बसों की तैयारी शुरू कर दी गई है। निर्बाध संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बसों को पूरी तरह से दुरुस्त और सैनेटाइज करने के बाद ही संचालित किया जाएगा।

यहां से यात्रियों को मिलेंगी बसें

गोरखपुर रेलवे बस डिपो से 70, रुद्रपुर से 25, देवरिया से 25, कसया से 10, लार से 05, कौड़ीराम से 15, महराजगंज से 10, बासगांव से 25, खजनी से 25, गोला से 35, सिकरीगंज से 25, उरुवा से 20, सिद्धार्थनगर से 08, शोहरतगढ से 02, बांसी से 25, खलीलाबाद से 10, बस्ती से 35 और मेंहदावल से 10 बसें प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें