Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुर38 thousand ordered in the account by pretending to sell tractors know what happened then

ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर खाते में 38 हजार मंगवाया, जानिए फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया की साइट ओलेक्स में ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर जालसाज ने खाते में 38 हजार रुपये मंगवा लिए। खाते में रुपये जाने के बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को...

Ajay Singh भटहट हिन्दुस्तान संवाद, गोरखपुर Sat, 29 Feb 2020 09:49 PM
share Share

सोशल मीडिया की साइट ओलेक्स में ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर जालसाज ने खाते में 38 हजार रुपये मंगवा लिए। खाते में रुपये जाने के बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ठगी 
-सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर बेचने का डाल रखा था मैसेज
-खाते में रुपया ट्रांसफर होने पर मोबाइल कर लिया बंद

 गुलरिहा क्षेत्र के आबादी मोहम्मद बरवां निवासी अनुज कुमार ने ओलेक्स पर ट्रैक्टर बिकने का विज्ञापन देखा। उन्होंने दिए गए मोबाइन नंबर पर सम्पर्क किए तो उसने अपना परिचय सत्यदेव यादव के रूप में दिया। उसने बताया कि वह इंदौर में सीआईएसएफ का कर्मचारी है। अनुज उसकी बातों में आ गया। उनके बीच 1.40 लाख में ट्रैक्टर बेचने का सौदा तय हुआ। जालसाज ने तीन जनवरी को गाड़ी भेजवाने के लिए 3150 रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाद में उसने आरटीओ का कागजात सही कराने के नाम पर 34 हजार 999 रुपये दो बार में खाते में ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद भी ट्रैक्टर नहीं आने पर उसने मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो वह बंद मिला। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने भटहट चौकी पर तहरीर दी। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें