Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुर32 villages joined municipal corporation monitoring committee to be formed

नगर निगम में शामिल हुए 32 गांव, बनेगी निगरानी समिति

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम और पंचायती ‌राज विभाग के बीच लटके 32 गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 18 May 2021 03:54 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

नगर निगम और पंचायती ‌राज विभाग के बीच लटके 32 गांव अब नगर निगम में शामिल हो गए हैं। निगम के 11 वार्डों में इन 32 गांव को शामिल कर लिया गया है। अब इन गांवों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, नाला सफाई समेत अन्य सभी काम अब नगर निगम करेगा। साफ सफाई को लेकर निगम 64 सफाई कर्मचारियों की तैनाती करेगा। सर्वाधिक सात गांव वार्ड संख्या 65 महुई सुघरपुर वार्ड के साथ जुड़े हैं।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर मातहतों को जिम्मेदारी सौंपी है। नगर आयुक्त का कहना है कि ‘प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से इन गांवों को विभिन्न वार्डों और जोन के साथ जोड़ दिया गया है। जोनल अधिकारी मुहल्ला निगरानी समिति का भी गठन करेंगे। नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जोन एवं वार्ड के सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने जोन या वार्ड की ही तरह इन गांवों में भी पूरी तरह से नगर निगम के मूल दायित्वों का निर्वहन करेंगे। रोज विशेष सफाई, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग, नाला सफाई आदि को प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे।

इन वार्डों में श‌ामिल हुए हैं 32 गांव

वार्ड संख्या 01-सिक्टौर तप्पा हवेली

वार्ड संख्या 02- हरसेवकपुर नंबर दो

वार्ड संख्या 03 -रानीडीहा, खोराबार उर्फ सूबा बाजार, जंगल सिकरी उर्फ खोराबार,

वार्ड संख्या 04 -करमहा उर्फ कम्हरिया, गुलरिहा, मुंडिला उर्फ मुंडेरा , मिर्जापुर तप्पा खुटहन, उमरपुर तप्पा खुटहन

वार्ड संख्या 08 -संझाई तप्पा कस्बा, जंगल बहादुर अली, नुरुद्दीन चक, चकरा दोयम,

वार्ड संख्या 10 - लक्ष्मीपुर तप्पा कस्बा

वार्ड संख्या 13 - जंगल हकीम नंबर-2, जंगल तिकोनिया नंबर-1

वार्ड संख्या 15 - गायघाट खुर्द, मनहट, गायघाट बुजुर्ग

वार्ड संख्या 30 -पिपरा तप्पा हवेली, कठवतिया उर्फ कठउर,

वार्ड संख्या 60 - भरवलिया बुजुर्ग, झरवा,

वार्ड संख्या 65 - कजाकपुर, बड़गो, पथरा, बाघरानी, सेमरा देवी प्रसाद, रामपुर तप्पा हवेली, सेंदुली बिंदुली

बोले नगर आयुक्त

कोरोना काल में गांव में सुविधाओं को लेकर हो रही दिक्कतों में मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है। इन सभी गांवों में दो-दो अनुभवी सफाई श्रमिकों को तैनात किया जाएगा। संबंधित जोन की टीम इन गांवों में सेनेटाइजेशन का काम भी करेगी।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें