गोरखपुर-बस्ती मंडल में 31 संक्रमित मिले, एक की मौत
Gorakhpur News - गोरखपुर-बस्ती मंडल में रविवार को 31 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें गोरखपुर के पांच संक्रमित हैं जिसमें एक की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमितों में नौ सिद्धार्थनगर के हैं जबकि देवरिया...
गोरखपुर-बस्ती मंडल में रविवार को 31 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें गोरखपुर के पांच संक्रमित हैं जिसमें एक की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमितों में नौ सिद्धार्थनगर के हैं जबकि देवरिया के पांच, बस्ती व महराजगंज के चार-चार संतकबीरनगर और कुशीनगर के दो-दो हैं। ये सभी हाल में मुंबई से लौटे हैं। दोनों मंडलों में कुल संक्रमितों की संख्या 199 पहुंच गई है जिसमें 85 स्वस्थ हो चुके हैं और पांच की मौत हो चुकी है, इनमें चार की जांच मरने के बाद कराई गई थी।
गोरखपुर के चिलुआताल के नवापार गांव के रहने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। वह मुम्बई में पेंट-पॉलिश का काम करता था। चार दिन पहले मुम्बई से लौटा था। तब से ही उसकी तबीयत खराब चल रही थी। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने कोरोना जांच कराने को कहा, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। गोरखपुर के अन्य चार संक्रमितों में दो सरदारनगर के अवधपुर के सगे भाई हैं जबकि एक बांसगांव के भैंसही बुजुर्ग का युवक है। बेलघाट के शाहपुर निवासी वह युवक भी संक्रमित मिला है जिसे कुछ दिन पहले पॉजिटिव के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कर दिया गया था। उस समय रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सभी संक्रमित हाल में मुंबई से लौटे हैं।
सिद्धार्थनगर में मिले नौ संक्रमितों में चार बांसी क्षेत्र के एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के चार और इटवा क्षेत्र के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो राम अवतार मेमोरियल पब्लिक स्कूल भिलौरी में क्वारंटीन था। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने बताया कि नौ में से पांच पुरुष और चार महिलाएं हैं। सभी को एल-1 हॉस्पिटल सीएचसी बर्डपुर भेजकर आइसोलेट करा दिया गया है।
देवरिया में पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से चार मुम्बई से लौटे हैं, जबकि इंजीनियरिंग के बाद इंटर्नशिप कर रहा एक युवक राजस्थान के जयपुर से आया है। एक मर्चेंट नेवी में मुंबई में कार्यरत है, जो शहर के उमानगर का रहने वाला है।
बस्ती में सर्वाधिक 52 संक्रमित
बस्ती जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में रुधौली के हनुमानगंज, बहादुरपुर के पिपरा गौतम, लालगंज के घारीघाट और सल्टौआ के छनवतिया से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। एक विद्यालय में तो शेष तीन होम क्वारंटीन थे। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि सभी को एल-1 हॉस्पिटल मुंडेरवा में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ अब बस्ती में कुल कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या 52 हो गई है, जो दोनों मंडलों में सर्वाधिक है। हालांकि, 22 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि एक युवक की मौत हो चुकी है।
संतकबीरनगर के दोनों संक्रमित ट्रांजिट सेंटर में मरने वाले के साथ आए थे
संतकबीरनगर में दो और परदेसियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों ट्रांजिट सेंटर पर मरने वाले परदेसियों के साथ आए थे। सीएमओ डॉ. हरगोविन्द सिंह ने बताया कि सिरसी व जिगिना निवासी दोनों संक्रमितों को जिला अस्पताल से एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
महराजगंज के दोनों संक्रमित प्रवासी कामगार
महराजगंज में संक्रमित मिले दोनों युवक प्रवासी कामगार हैं और मुंबई से ट्रेन से गोरखपुर तक आए थे। आनंदनगर स्थित जयपुरिया इंटर कालेज आश्रय स्थल पर इनकी स्क्रीनिंग हुई थी। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दोनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया है। ये सदर तहसील के महुअवां महुई और कांध के रहने वाले हैं।
कुशीनगर में दोनों सक्रमितों के संपर्कों की तलाश
वहीं कुशीनगर जिले के सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव और जटहा थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा के रहने वाले दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। गांवों को हॉटस्पॉट में तब्दील किया जा रहा है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी की जा रही है। संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।