इंजेक्शन से बच्ची की तबीयत बिगड़ी, मौत के बाद हंगामा
Gorakhpur News - कैंट थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक अस्पताल में तीन वर्षीय बच्ची की इंजेक्शन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। बच्ची की मां और मौसी ने आरोप लगाया कि नर्स ने...
खोराबार हिंदुस्तान संवाद। कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कालेज चौकी के समीप एक अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के दौरान तीन वर्षीय बच्ची की रविवार की सुबह मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने अस्पताल गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिए। हंगामा के बाद डियूटी पर तैनात स्टाप नर्स फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर बुझाकर शांत कराया। मिली जानकारी के अनुसार एम्स थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी सूरज चौधरी की 3 वर्षीय बच्ची (लाडो) की तबीयत खराब थी। परिजन 27 नवंबर को इंजीनियरिंग कालेज चौकी के समीप एक हास्पिटल पर लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टर ने बच्ची को भर्ती कर दिया। रविवार की सुबह डियूटी पर तैनात स्टाप नर्स ने बच्ची को इंजेक्शन लगा रही थी कि उसी दौरान बच्ची ने दत तोड़ दिया। बच्ची की मां धर्मावती व मौसी माया देवी का आरोप है कि नर्स इंजेक्शन लगाई और ज्यादा डोज हो गया जिससे मौत हो गई। वहीं बच्ची की मौसी ने यह भी आरोप लगाया है कि डाक्टर केस न करने के लिए रुपए दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस अस्पताल पर मौजूद हैं। बच्ची की मां को 20 वर्ष बाद बेटी पैदा हुई थी जिसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।