बैरक में आइसोलेट कर दिए गए 25 संक्रमित सिपाही

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में आइसोलेट किए गए 25 संक्रमित सिपाही परेशान हैं। उन्हें बैरक में आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक कोई डॉक्टर उन्हें देखने भी नहीं गया। कोई दवा भी नहीं दी जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 5 Aug 2020 04:05 AM
share Share

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में आइसोलेट किए गए 25 संक्रमित सिपाही परेशान हैं। उन्हें बैरक में आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक कोई डॉक्टर उन्हें देखने भी नहीं गया। कोई दवा भी नहीं दी जा रही है। संक्रमितों में से कुछ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व सांस की तकलीफ से परेशान हैं।

बिछिया के पीएससी कैंप में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में इन दिनों दीवान पद पर प्रमोशन की ट्रेनिंग चल रही है। इसमें अलग-अलग जगहों से सिपाही पीटीएस में आए हुए हैं। वह ट्रेनिंग ले रहे हैं। ट्रेनिंग ले रहे इन सिपाहियों में ही कोरोना संक्रमण फैल गया। अब तक 25 सिपाही संक्रमित हो चुके हैं। सभी संक्रमित सिपाहियों को बैरक में आइसोलेट करके रखा गया है।

सेहत की न जांच हुई, न इलाज

सिपाहियों में संक्रमण लेने के बाद से पीटीएस के अधिकारियों ने बैंरकों की तरफ रुख करना बंद कर दिए हैं। बैरक की दीवार पर स्वास्थ्य विभाग के नंबरों की स्टीकर लग गई है। उन नंबरों पर फोन करने पर कोई उठा नहीं रहा है। संक्रमित सिपाहियों को कोई दवा भी नहीं दी जा रही है। सिपाहियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सिपाहियों के परिजनों ने शिकायत की कि उन्हें हल्दी दूध तक नहीं मिल रहा है।

कुछ की तबीयत है खराब

संक्रमित सिपाही के परिजनों ने बताया कि बैरक में कुछ सिपाहियों की तबीयत खराब है। कुछ को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कुछ का डायबिटीज लेवल और बीपी असंतुलित हो गया है। वह लोग परेशान होकर स्वास्थ्य विभाग के नंबरों पर फोन कर रहे हैं। कहीं से कोई सहायता नहीं मिल रही है। समझ में नहीं आ रहा है कि किसे अपनी परेशानी बताएं।

बोलीं एसपी पीटीएस

संक्रमित सिपाहियों को कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित है। सिपाहियों को जरूरत पड़ने पर दवाएं दी जा रही है। एक अधिकारी भी संक्रमित हैं। वह भी वहीं पर हैं। वह हमारे परिवार के सदस्य हैं। किसी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

किरन यादव , एसपी, पीटीएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें