Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News24 students of same school absent even after giving paper

पेपर देने के बाद भी एक ही विद्यालय की 24 छात्राएं अनुपस्थित

Gorakhpur News - एक ओर यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं खुशियां मना रहे थे तो वहीं सिकरीगंज स्थित न्यू पब्लिक कॉलिजिएट इंटर कॉलेज की इंटर की 24 लड़कियों को रिजल्ट अनुपस्थित दिखा रहे हैं। खुद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 28 June 2020 02:01 AM
share Share
Follow Us on

एक ओर यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं खुशियां मना रहे थे तो वहीं सिकरीगंज स्थित न्यू पब्लिक कॉलिजिएट इंटर कॉलेज की इंटर की 24 लड़कियों को रिजल्ट अनुपस्थित दिखा रहे हैं। खुद को अनुपस्थित देखने के बाद छात्राओं का बुरा हाल है। जबकि इसी विद्यालय के छात्र संगम ने जिले में तीसरा स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार ओझा ने इस बात की शिकायत क्षेत्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय में करने का प्रयास किया लेकिन कार्यालय शाम को बंद होने के कारण वह शिकायत नहीं कर सके।

प्रधानाचार्य ने कहा कि जिन 24 लड़कियों के रिजल्ट में उन्हे अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। उनमें चार पांच छात्राएं पढ़ने में बहुत तेज हैं। अगर सही बोर्ड का रिजल्ट सही से जारी होता जिले की इंटर की टॉपर सूची में संगम गुप्ता के साथ ही इन छात्राओं का भी नाम होता। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि सिर्फ लड़कियों को ही परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया गया है। जबकि इंटर में 20 लड़के भी पंजीकृत थे। सभी ने परीक्षा दी और इनका रिजल्ट भी आया है।

बीस लड़कों में 19 छात्र पास हैं और सिर्फ एक ही छात्र फेल हुआ है। इसलिए ये बात समझ नहीं आ रही है कि सिर्फ छात्राएं ही अनुपस्थित परीक्षा में क्यों दिखायी गईं। ये बोर्ड की बड़ी चूक हैं। क्योंकि सभी छात्राओं ने नियमानुसार परीक्षाएं दी हैं। ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि 24 छात्राएं पंजीकृत हो और 24 ही अनुपस्थित रहे। जबकि इन 24 छात्राओं में से एक छात्रा मेरी ही लड़की है जिसे प्रत्येक परीक्षा के दिन मैं स्वयं परीक्षा केन्द्र तक छोड़ने के लिए जाता था।

परीक्षा में अनुपस्थित 24 छात्राओं का परीक्षा केन्द्र डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज,खुशफारा में गया था। जो 24 छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित दिखायी गई हैं उनमें 16 छात्राएं बायोलॉजी, 3 छात्राएं कॉमर्स एवं 5 छात्राएं गणित वर्ग इंटर की हैं।

बोले डिप्टी सेक्रेटरी

एक ही स्कूल में 24 छात्राओं के अनुपस्थित होने का मामला गंभीर है। छात्राओं का पेरशान होने की जरूरत नही है। तकनीकी दिक्कत की वजह से कभी-कभी डाटा फीड करने में गलती हो जाती है। अगर छात्राओं ने परीक्षा दी है तो उनका वास्तविक परीक्षा घोषित किया जाएगा।

- आपी सिंह, डिप्टी सेक्रेटरी, क्षेत्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें