Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुर2200 passengers from four trains three sent to home quarter

चार ट्रेनों से आए 2200 यात्री, तीन को भेजा गया होम क्वॉरंटीन में

रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेन रोक कर करीब 2200 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई। इसमें से तीन में बुखार की शिकायत मिली। उन्हें जिला अस्पताल भेज कर उनकी जांच करायी गयी। तीनों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरंटीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 24 March 2020 01:41 AM
share Share

रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेन रोक कर करीब 2200 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई। इसमें से तीन में बुखार की शिकायत मिली। उन्हें जिला अस्पताल भेज कर उनकी जांच करायी गयी। तीनों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरंटीन की सलाह दी गयी।

लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय रहा। सोमवार को रेलवे स्टेशन पर दोपहर बाद तक, एयरपोर्ट और सहजनवा में दिन भर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। सोनौली की तरफ से आ रही दो बसों के यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन के जरिये मिलने वाली सूचनाओं पर मेडिकल टीम बुखार पीड़ित लोगों के घर जाकर जांच कर रही है।

अस्पताल में न लाएं बच्चे व बुजुर्ग को : डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं। अस्पताल खुले हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगले 15 दिनों तक अस्पताल तभी आएं जबकि इमरजेंसी हो। रूटीन बीमारी या फॉलोअप की अवस्था में फोन पर ही जानकारी ली जाए। जिस ऑपरेशन को थोड़े समय तक टाला जा सकता है उसे चिकित्सक की सलाह लेकर टाल दें। बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक अस्पताल लाने से बचें।

घर में भी सफाई के साथ रहें

सीएमओ ने कहा है कि लोग घरों में रहते हुए भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। एक दूसरे से पांच-छह फीट की दूरी रखें। हाथों को प्रत्येक 20 मिनट में साबुन या हैंडवॉश से अवश्य धोएं। हाथों को आंख, नाक और मुंह से दूर रखें। कुछ भी खाने से पहले हाथों की सफाई अवश्य करें।

एडिशनल सीएमओ का नंबर किया जारी

सीएमओ ने बताया कि सभी एडिशनल सीएमओ को निगरानी के लिए अगल-अलग क्षेत्र बांट दिए गये हैं। इनकी निगरानी में अधीक्षक और प्रभारी चिकित्साधिकारी मेडिकल टीम के साथ सक्रिय रहेंगे। जहां कहीं से भी सूचना मिलेगी, कम से कम समय में मेडिकल टीम भेज कर जांच कराई जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।

ये एडिशनल सीएमओ करेंगे निगरानी

- भटहट, पिपराईच, चरगांवा और सिंहोरिया सीएचसी

डॉ. आईवी विश्वकर्मा, 9415823242

- जंगल कौड़िया, कैंपियरगंज, खोराबार और शिवपुर सीएचसी

डॉ. नंद कुमार, 9450234442

- सरदारनगर, चौरीचौरा, ब्रह्मपुर, बरही सीएचसी

डॉ. एसएन त्रिपाठी, 7905281728

- सहजनवा, पिपरौली, खजनी, हरनही, पाली सीएचसी

डॉ. एनके पांडेय, 9415210205

- बांसगांव, डेरवा, गोला, बड़हलगंज, ऊरवा, अरावं जगदीशपुर

डॉ. एके प्रसाद, 6306838548

- बेलघाट, कौड़ीराम, बासूडीहा, गगहा सीएचसी

डॉ. एसके पांडेय, 9452265426

अधीक्षकों और प्रभारियों से करें संपर्क

सहजनवां डॉ. एसके चौधरी 9793726993

पिपरौली डॉ. निरंकेश्वर राय 9792392095

पाली डॉ. सीपी मिश्रा 9415463973

खजनी डॉ. महेश कुमार 9450679157

बेलघाट डॉ. सुरेंद्र कुमार 9450477461

कौड़ीराम डॉ. संतोष कुमार 9451702307

गगहा डॉ. वीके बरनवाल 9839039253

बांसगांव डॉ. एएन प्रसाद 9450317943

खोराबार डॉ. राजेश कुमार 9415824166

सरदारनगर डॉ. हरिओम 9453418874

ब्रह्मपुर डॉ. ईश्वर लाल 9455165112

पिपराईच डॉ. नंद लाल कुशवाहा 8887574012

डेरवा डॉ. चंद्रशेखर 9455271821

उरूवा डॉ. जेपी तिवारी 8115807512

गोला डॉ. डीके सिंह 8423242704

चरगांवा डॉ. धनंजय कुशवाहा 9838200805

भटहट डॉ. अश्विनी कुमार 9415153215

जंगल कौड़िया डॉ. मनीष चौरसिया 9616753052

कैंपियरगंज डॉ. भगवान प्रसाद 9838761012

चौरीचौरा डॉ. सर्वजीत प्रसाद 9839917576

हरनही डॉ. आईबी विश्वकर्मा 9415823242

बड़हलगंज डॉ. वीके राय 9415362151

सिंहोरिया डॉ. विनोद गुप्ता 9451116545

बरही डॉ. शैलेष कुमार मिश्रा 8765296847

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें