Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News191 positive including university professor two killed

विवि के प्रोफेसर समेत 191 पॉजिटिव, दो की मौत

Gorakhpur News - जिले में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 191 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, बीआरडी के दो डॉक्टर, एम्स के कर्मी, सीएमओ कार्यालय का कर्मी, सीएचसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 14 Sep 2020 03:23 AM
share Share
Follow Us on

जिले में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 191 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, बीआरडी के दो डॉक्टर, एम्स के कर्मी, सीएमओ कार्यालय का कर्मी, सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी, बाल सुधार गृह में रहने वाले बाल अपचारी, गुटखा कंपनी के ‌कई कर्मी शामिल हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 12881 पहुंच गया है। इनमें 9657 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 3064 हैं। संक्रमितों में से दो संक्रमितों की मौत भी हुई है। इसके बाद मौत का आंकड़ा 160 पहुंच गया है।

पहली बार कोरोना संक्रमण ने विश्वविद्यालय के शिक्षक को चपेट में लिया है। विश्वविद्यालय के एक विभागाध्यक्ष संक्रमित हुए हैं। उन्होंने इसकी सूचना सहकर्मियों को दी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार दूसरे दिन भी डॉक्टर और कर्मियों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को दो डॉक्टर समेत चार कर्मी पॉजिटिव मिले हैं। एम्स में भी लगातार पांचवें दिन भी कोरोना संक्रमित मिले। एम्स के चार और कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। पहली बार बाल सुधार गृह के 20 बाल अपचारी संक्रमित मिले। इसके बाद से बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया है। इनके अलावा सिविल कोर्ट के तीन, सीएचसी पिपराइच का एक स्वास्थ्यकर्मी, शुद्ध प्लस सेक्टर 15 के सात लोग संक्रमित मिले हैं।

वही, तारामंडल गौतम बिहार में एक ही परिवार के दो लोग, छोटे कॉजीपुर में एक ही परिवार के दो, मिश्रौली में एक ही परिवार के दो, देवकली गगहा में एक ही परिवार के दो, हरैया में एक ही परिवार के दो, तारामंडल में एक ही परिवार के दो, एमआईजी 53 विवेकपुरम में एक ही परिवार के दो, पादरी बाजार में एक ही परिवार के दो, मोहरीपुर में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के परिजनों की जांच कराई जाएगी। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जाएगी।

शाहपुर थाना क्षेत्र में मिले सर्वाधिक 30 मरीज

शहर की बात करें तो 86 नए मरीज मिले हैं। इनमें सर्वाधिक मरीज शाहपुर थाना क्षेत्र के 30 शामिल हैं। इनके अलावा कैंट 11, चिलुआताल दो, गोरखनाथ 13, गुलहरिया तीन, कोतवाली 10, राजघाट चार, तिवारीपुर तीन, रामगढ़ताल में 10 मरीज मिले हैं। वही, ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो 77 नए मरीज मिले हैं। इनमें बड़हलगंज 11, भटहट, ब्रह्मपुर, गोला में तीन-तीन, कैंपियरगंज पांच, चरगांवा 22, गगहा पांच, खजनी, सहनजवां में दो-दो, खोराबार चार, पिपराइच एक, पिपरौली नौ और उरूवा में सात मरीज मिले हैं। इनके अलावा 27 ऐसे मरीज हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।

दो कोरोना संक्रमितों की मौत

संक्रमितों के मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रविवार की सुबह हुई है। इनके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र के साहबगंज निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत रविवार की सुबह बीआरडी में हुई है। बताया जाता है कि इन्हें पहले से शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियां थी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत कॉलेज प्रशासन ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें