दो डॉक्टर समेत 163 कोरोना पॉजिटिव, चार की मौत
Gorakhpur News - कोरोना संक्रमण के मामले बदस्तूर जारी हैं। मंगलवार को 163 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में बीआरडी और निजी अस्पताल के डॉक्टर समेत एडीएम कार्यालय का एक कर्मी शामिल हैं। इसके बाद से जिले में...
कोरोना संक्रमण के मामले बदस्तूर जारी हैं। मंगलवार को 163 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में बीआरडी और निजी अस्पताल के डॉक्टर समेत एडीएम कार्यालय का एक कर्मी शामिल हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 15440 पहुंच गया है। इनमें 13614 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 1578 हैं। गोरखपुर के दो समेत बीआरडी में चार संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 248 पहुंच गया है।
बीआरडी में लगातार डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ के संक्रमित होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। मंगलवार को चार कर्मियों के अलावा एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा राप्ती नगर में रहने वाले एक निजी डॉक्टर भी संक्रमण का शिकार हुए हैं। एसएसपी आवास में रहने वाले एक परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें सात साल का एक मासूम भी शामिल हैं। एडीएम कार्यालय का एक कर्मी, झरना टोला में एक ही परिवार के तीन लोग, रेलवे अस्पताल सुमेर सागर में एक ही परिवार के दो लोग, पैडेलगंज में एक ही परिवार के तीन लोग, राप्तीनगर में एक ही परिवार के दो लोग, मोहद्दीपुर में एक ही परिवार के दो लोग, गगहा के कुशहा में एक ही परिवार के सात लोग, विजय विहार में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के परिजनों की जांच कराई जाएगी। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में मिले 88 नए मरीज
शहर की बात करें तो 88 नए मरीज मिले हैं। इनमें कैंट थाना क्षेत्र सर्वाधिक 33 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा शाहपुर 23, गोरखनाथ 13, कोतवाली और रामगढ़ताल में सात-सात, गुलरिहा दो, तिवारीपुर, राजघाट और चिलुआताल में एक-एक मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो 56 नए मरीज मिले हैं। इनमें बांसगांव, ब्रह्मपुर, जंगल कौड़िया, पिपरौली, पाली, खजनी में एक-एक, बड़हलगंज छह, कैंपियरगंज, सहजनवां में दो-दो, चरगांवा 10, गगहा 12, खोराबार आठ, पिपराइच पांच और उरुवा में चार मरीज मिले हैं। इनके अलावा 19 मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
चार संक्रमितों की बीआरडी में मौत
पिछले 24 घंटे में चार संक्रमितों की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई है। इनमें दो जिले और कुशीनगर के निवासी है। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के मोहनलालपुर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मंगलवार की सुबह हुई है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत सोमवार की देर रात हुई है। जबकि कुशीनगर जिले के पटहरेवा थाना के बलियवा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत मंगलवार की सुबह हुई है। कुशीनगर के फाजिलनगर निवासी 40 वर्षीय युवक की मौत सोमवार की देर रात हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।