तीन डॉक्टर समेत 152 संक्रमित मिले, तीन की मौत

गोरखपुर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में 152 नए मरीज मिले हैं। इस दरम्यान तीन मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमितों में बीआरडी के दो और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 15 Oct 2020 03:25 AM
share Share

गोरखपुर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में 152 नए मरीज मिले हैं। इस दरम्यान तीन मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमितों में बीआरडी के दो और एक निजी डॉक्टर समेत एक साल का मासूम शामिल हैं। इसके बाद से संक्रमितों का आंकड़ा 17615 पहुंच गया है। इनमें 15862 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि मौत की संख्या 286 पहुंच गई है। एक्टिव केस 1467 रह गए हैं।

बुधवार को फिर से बीआरडी के दो और डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा बीआरडी के पांच कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि एक साल का मासूम चरगांवा के एक निजी अस्पताल में संक्रमित मिला है। उसका इलाज भी उसी अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा बशातरपुर में एक ही परिवार के तीन लोग, गोरखनाथ में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के परिजनों की जांच कराई जाएगी। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जाएगी।

शहरी क्षेत्र में मिले 80 नए मरीज

शहर की बात करें तो 80 नए मरीज मिले हैं। इनमें शाहपुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 22 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा कैंट 18, गुलरिहा सात, कोतवाली 16, गोरखनाथ छह, राजघाट पांच, रामगढ़ताल चार और तिवारीपुर में दो मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो 60 नए मरीज मिले हैं। इनमें पाली, कैंपियरगंज, ब्रह्मपुर, गगहा, सरदारनगर में एक-एक, बेलघाट पांच, भटहट चार, चरगांवा 24, कौड़ीराम चार, खजनी दो, खोराबार, पिपरौली में चार-चार, पिपराइच और सहजनवां में तीन-तीन मरीज मिले हैं। इनके अलावा 12 मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।

बीआरडी में तीन मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में तीन संक्रमितों की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई है। इनमें दो एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग पुरुष शामिल हैं। जबकि एक महजरागंज जिले की निवासी है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे काजीपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बुधवार की दोपहर में हुई है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भरवलिया निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मंगलवार की देर रात हुई है। जबक‌ि महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के शुकुल मोहनिया निवासी 54 वर्षीय महिला की मौत मंगलवार की देर रात हुई है।

भाजपा नेता की मां की मौत, विभाग पर लापरवाही का आरोप

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भरवलिया निवासी 81 वर्षीय जिस महिला की मौत हुई है। उनके बेटे व भाजपा नेता ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है मां 28 सितंबर को पॉजिटिव हुई। मां के पॉजिटिव आने के बाद कोई भी टीम घर नहीं आई। न तो आरआरटी ही घर पर पहुंची और न ही आज तक सैनेटाइजेशन ही हुआ। जबकि मां की उम्र ज्यादा थी। किसी तरह बीआरडी में भर्ती कराया गया। मौत के बाद भी टीम ने आने की जहमत नहीं उठाई। यही वजह है कि लोगों का विश्वास स्वास्थ्य ‌विभाग से उठता जा रहा है। मामले की लिखित शिकायत भाजपा नेता ने सीएम से करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें