Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News14-Year-Old Girl Assault Attempt Firoz Arrested by Gulriha Police

पिता से दोस्ती बढ़ाकर किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Gorakhpur News - गुलरिहा इलाके की घटना, लड़की के पिता से दोस्ती कर घर आ रहा था आरोपितलरिहा इलाके की घटना, लड़की के पिता से दोस्ती कर घर आ रहा था आरोपित गुलरिहा,हिंदुस्

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 16 March 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
पिता से दोस्ती बढ़ाकर किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार,भेजा गया जेल

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के एक मोहल्ले में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गुलरिहा पुलिस ने आरोपित फिरोज को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजवा दिया। आरोपित ने किशोरी के पिता से जान पहचान बढ़ाकर घर में आना जाना शुरू किया और मौका देखते ही दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। पीड़िता की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर तलाश कर रही थी।

क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को सूचना दी की उसकी 14 वर्षीय बेटी को घर में अकेला देखकर पड़ोस का रहने वाला फिरोज नामक युवक दुष्कर्म करने का प्रयास कर फरार हो गया। पीड़िता की मां ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र के रहमत नगर निवासी फिरोज चिलुआताल क्षेत्र के फत्तेपुर में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहता है। अभी कुछ दिन पहले विदेश से वापस लौटा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात किशोरी के पिता से हो गई और जान पहचान बढ़ाकर अक्सर घर आना जाना शुरू कर दिया। बुधवार की शाम चौरीचौरा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मौसी को सांप काट लिया था। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गुरुवार की दोपहर उसे चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दी। पीड़िता की मां कूड़ाघाट छोड़ने गई थी। आरोपित युवक घर में मौजूद किशोरी और उसके भाई को अकेला देखकर पहले भाई को कुछ खिलाने के बहाने रेल विहार चौराहे पर ले गया और वहीं चाय की दुकान पर छोड़कर भाग निकला था।

उस समय पीड़िता घर में अकेली थी और मौका देखकर आरोपित ने पीड़िता से दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। तभी पीड़िता की मां घर आ गई और अंदर से दरवाजा बंद देखकर खटखटाने लगी। इसके बाद आरोपित युवक एक कोने में जाकर के छिप गया तो पीड़िता रोते हुए दरवाजा खोलकर आपबीती बताई। ढूंढने पर आरोपित युवक महिला को धक्का देकर भाग निकला। पीड़िता की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित फिरोज के खिलाफ केस दर्ज कर गुरुवार की रात मोगलहा से गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।