Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुर13-Year-Old Boy Fakes Kidnapping for Ransom in Gorakhpur

घूमने गए किशोर ने अपहरण की सूचना देकर फैला दी सनसनी

गोरखपुर के सहजनवां में एक 13 वर्षीय किशोर ने अपहरण का झूठा संदेश भेजकर परिवार में हड़कंप मचा दिया। उसने बुआ को व्हाट्सएप पर लिखा कि 2.50 लाख की फिरौती नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी। बाद में उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 04:47 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सहजनवां इलाके में रहने वाले 13 वर्षीय एक किशोर ने अपहरण की सूचना देकर सनसनी फैला दी। बुआ को उसने व्हाट्सएप संदेश भेजकर बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और 2.50 लाख की व्यवस्था कर लें। अपहरण कर फिरौती की सूचना आते ही पुलिस हरकत में आ गई। सड़क से लेकर गलियों तक पुलिस की सतर्कता देखकर किशोर ने खुद ही फोन कर पिता को बताया कि वह घूमने निकला था और दानापानी रेस्त्रां के पास है। पुलिस उसे परिजनों को सुपुर्द कर दी और राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक, सहजनवा के वार्ड नंबर दस लुचुई निवासी किशोर के पिता खेती करते है। तीन बहनों में अकेले भाई के पिता को दो जगह पर नेवासा भी मिला है। बुधवार को स्कूल से निकलने के बाद वह गाहासाड़ के पास अपने पुराने घर चला गया और इस दौरान अपने पिता के नंबर से चलने वाले व्हाट्सएप नंबर से बुआ को संदेश भेज दिया। उसने लिखा कि कार सवारों ने अपहरण कर लिया है और 2.50 लाख तत्काल नहीं दिया जाएगा तो हत्या कर देंगे। बुआ ने भाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। एसओ सहजनवा विशाल उपाध्याय अपने टीम के साथ तलाश में निकले, लेकिन कुछ देर बाद ही उसने फोन करके सच्चाई बता दी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि किशोर ने फर्जी सूचना दी थी। वह परिजनों के पास पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें