Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News120 Houses Block Construction of Godhoiya Drain in Gorakhpur Compensation Not Utilized

गोड़धोइया नाला: मुआवजा लेने के बाद भी नहीं तोड़ रहे मकान, बाधित हो रहा काम

Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोड़धोइया नाले की जद में आ रहे तकरीबन 120

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 16 Jan 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोड़धोइया नाले की जद में आ रहे तकरीबन 120 मकान, मुआवजा मिलने के बाद भी रहवासियों द्वारा निर्धारित अवधि में नहीं तोड़े गए हैं। इसकी वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं, इससे निर्धारित अवधि में काम पूरा कराने की जल निगम की कोशिशों को पलीता लग रहा है। गोड़धोइया नाले का निर्माण कार्य 01 अप्रैल 2023 से शुरू हुआ था।

योजना के तहत 09.20 किमी लम्बाई में नाला का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा 17.94 किलोमीटर लम्बाई में इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन डाली जानी है। 38 एमएलडी का एक एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और 61 एमएलडी का एमपीएस (मेन पम्पिंग स्टेशन) का निर्माण किया जा रहा है। ‘हिन्दुस्तान की पड़ताल में खुलासा हुआ कि वर्तमान में जंगल क्षत्रधारी, सेमरा, हरसेवकपुर, बशारतपुर, शाहपुर, जंगल मातादीन, जंगल तुलसीराम में 03.80 किलोमीटर लम्बाई में आरसीसी नाला का निर्माण किया जा चुका है। इसी कड़ी में जयरामपुर, कटकट एवं मोहद्दीपुर क्षेत्र में 01.40 किलोमीटर लम्बाई में ड्रेजिंग कर कच्चा नाला बनाया जा चुका है, जिसमें आरसीसी नाला निर्माण का कार्य जारी है। दूसरी ओर रेलवे कॉलोनी के पीछे एसटीपी का 48 फीसदी और मेन पम्पिंग स्टेशन (एमपीएस) का 55 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि कुल 51 फीसदी काम कराया जा चुका है।

यहां निर्माण में बाधा

बशारतपुर में आदित्यपुरी कॉलोनी और शाहपुर के मैत्रीपुरम कॉलोनी में कुल 30 मकान ऐसे हैं, जिन्हें मुआवजा लेने के बाद भी लोगों ने तोड़ा नहीं है। इसके अलावा वहां 66 मकान ऐसे हैं, जो वांछित चौड़ाई में नहीं तोड़े गए हैं। इसी तरह अलग-अलग स्थानों पर 36 मकान और हैं, जिनके कारण 01.80 किलोमीटर लम्बाई में नाला का निर्माण कार्य बाधित है।

नाले के निर्माण की जद में आने वाले भवन मालिकों से संवाद कर उन्हें जल्द से जल्द निर्माण तोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वर्तमान हालात से उच्चाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। जिनके मकान नाले के जद में आ रहे हैं, उन्हें मुआवजा भी मिल चुका है।

पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता, जल निगम नगरीय उत्तर प्रदेश

हिन्दुस्तान खास :

120 मकान गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार में बन रहे बाधा

0.180 किमी एरिया में नाला का निर्माण बाधित है मकान न तोड़ने से

9.2 किमी लम्बे गोड़धोइया नाला में 05.2 किलोमीटर का निर्माण पूरा

04 किलोमीटर एरिया शेष बचा, जलनिगम नगरीय निर्माण में जुटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें