106 नए कोराना संक्रमित मिले, चार की मौत
Gorakhpur News - बीते 24 घंटे मे कोरोना 106 नए मरीज मिले हैं। संख्या 100 के आसपास होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि बीते 24 घंटे में चार बुजुर्गों की मौत भी हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है कि मौतों...
बीते 24 घंटे मे कोरोना 106 नए मरीज मिले हैं। संख्या 100 के आसपास होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि बीते 24 घंटे में चार बुजुर्गों की मौत भी हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है कि मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। इससे पूर्व एक सप्ताह तक कोई भी मौत नहीं हुई थी। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 18337 पहुंच गया है। इनमें 16740 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि मौतों की संख्या 301 पहुंच गई है। एक्टिव केस 1296 रह गए हैं।
कोरोना की रफ्तार कम होने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस तो ली है। लेकिन मौत के आंकड़े कम न होने से बेचैनी भी बढ़ी है। एक सप्ताह तक मौत एक भी नहीं हुई थी। लेकिन दो दिनों के अंदर बीआरडी में नौ मौत हुई है। हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जब स्थिति बिगड़ जा रही है, तब लोग बीआरडी में कोरोना मरीजों को लेकर आ रहे हैं। यही वजह है कि मौतों की संख्या बढ़ रही है। संक्रमितों की बात करें तो आवास विकास कॉलोनी में रहने वाला पांच साल का मासूम, सुमेर सागर का रहने वाला 10 साल का बालक, मोहल्ला नौतन में एक ही परिवार के तीन लोग इसमें पांच और 10 साल के दो सगे भाई संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा गोपी गली घंटाघर में एक ही परिवार के दो लोग, एचएन चौराहे पर रहने वाला आठ साल का मासूम, मियां बाजार में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार घट रही है।
शहर में 54 और ग्रामीण क्षेत्र में मिले 47 नए मरीज
शहर की बात करें तो 54 नए मरीज मिले हैं। इनमें कैंट थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 14 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा शाहपुर 11, गोरखनाथ 12, कोतवाली सात, राजघाट तीन, रामगढ़ताल पांच और तिवारीपुर में एक मरीज मिले हैं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें कैंपियरगंज, गगहा, उरुवा, कैंपियरगंज में तीन-तीन, भटहट, सहजनवां, खजनी, भटहट में दो-दो, चरगांवा 15, खोराबार पांच, गोला में छह मरीज मिले हैं। इनके अलावा पांच मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
चार बुजुर्ग संक्रमितों की बीआरडी में मौत
संक्रमण के बीच मौतों की संख्या दो दिनों के अंदर बढ़ी है। बीआरडी में पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें तीन गोरखपुर और एक बिहार के रहने वाले हैं। जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के निजामपुर के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बुधवार की दोपहर में हुई है। गोरखनाथ के 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बुधवार की सुबह, बेलघाट थाना क्षेत्र के बेलवा पांडे निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी बुधवार की सुबह हुई है। जबकि बिहार के छपरा निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मंगलवार की देर रात हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।