महानवमी: गोरखपुर जेल में पांच मुस्लिमों सहित 1050 बंदी हैं व्रत
गोरखपुर मंडलीय कारागार में पांच मुस्लिम सहित 1050 बंदी शारदीय नवरात्र व्रत हैं। जेल में बंदियों ने माता की दरबार सजाया है और कलश की भी स्थापना की है। प्रतिदिन शाम को बंदी दुर्गा सप्तशती पाठ,...
गोरखपुर मंडलीय कारागार में पांच मुस्लिम सहित 1050 बंदी शारदीय नवरात्र व्रत हैं। जेल में बंदियों ने माता की दरबार सजाया है और कलश की भी स्थापना की है। प्रतिदिन शाम को बंदी दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा चा?लीसा व अन्य मंत्रों का उच्चारण भी कर रहे हैं।
वर्तमान समय में मंडलीय कारागार मे करीब 2325 बंदी हैं। जेल में हर वर्ष 800 से ज्यादा बंदी नवरात्र व्रत रहते हैं। इस वर्ष भी पांच मुस्लिम सहित कुल 1050 बंदी शारदीय नवरात्र व्रत हैं। जेल सूत्रों के अनुसार व्रत रहने वाले मुस्लिम बंदियों में नसीरूद्दीन, अख्तर, याकूब, राजू खान, ईस्माइल आदि शामिल हैं। ये हर वर्ष नवरात्र व्रत रहते हैं। व्रत रहने वाले बंदियों में करीब पचास से ज्यादा महिला बंदी भी हैं।
जेल प्रशासन इन्हें प्रतिदिन सुबह शाम फलाहार में दूध, केला, सेंधा नमक, उबला आलू दिया जाता है। जेल प्रशासन के अनुसार 2017 में 510 बंदियों, 2018 में सात मुस्लिम व एक विदेशी समेत 360 बंदियों,2019 में पांच मुस्लिम समेत 850 बंदियों और 2020 में करीब 900 बंदियों ने व्रत रखा था। जेलर प्रेम सागर शुक्ला ने बताया कि जेल में इस बार 1050 बंदी नवरात्र व्रत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।