कुशीनगर में 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विकास खंड के छट्ठू कटेया ग्राम सभा के पिताम्बरापुर टोला में दस दिन पूर्व मुम्बई से आया एक 35 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव मिला है।सोमवार को देर रात रिपोर्ट आने के...
कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विकास खंड के छट्ठू कटेया ग्राम सभा के पिताम्बरापुर टोला में दस दिन पूर्व मुम्बई से आया एक 35 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव मिला है।सोमवार को देर रात रिपोर्ट आने के बाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए गांव को सील व सेनेटाइज करने का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है । गांव का 40 साल का युवक दस दिन पहले मुंबई से गांव पहुचा । गांव पहुचने के बाद ग्राम प्रधान ने उसे प्राथमिक विद्यालय पर क्वारन्टीन करवा दिया । बीते गुरुवार को सुबह उसको तेज बुखार व खांसी की शिकायत हुई तो क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे अन्य युवको ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व अन्य लोगो से की । सूचना के बाद एम्बुलेंस से पंहुचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उसे कोबिड हास्पिटल सपहा पहुचाया लेकिन वहां जगह नहीं होने का हवाला देकर पुनः उसे उसके गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुचा दिया गया। पुनः उसी दिन शाम को उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम सपहा ले गयी और दूसरे दिन उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा । सोमवार को देर शाम उसकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। देर रात्रि गांव को सील करने की कार्यवाही शुरू करने के साथ पूरे गांव की सेनिटाइज कराया जाने लगा । सी एमओ डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले में यह दसवा केस है। इनमे 2 की मौत हो चुकी है। 2 ठीक हो चुके जबकि शेष एक्टिव केस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।