सहारा रिफंड पोर्टल पर प्रस्तुत है 86,464 करोड़ का दावा- काली शंकर
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहारा इंडिया में अपने जमा अपने धन की वापसी के लिए
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहारा इंडिया में अपने जमा अपने धन की वापसी के लिए कुल 1.66 करोड़ पंजीकृत लोगों ने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर कुल 86,464 करोड़ रुपये का दावा प्रस्तुत किया है। जिसमें 398.57 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने आरटीआई के तहत यह जानकारी प्राप्त की है। कालीशंकर ने बताया कि जिनके दावों को कमियों के कारण सत्यापित नहीं किया जा सका है। वह लोग पोर्टल के माध्यम से आगे की प्रक्रिया के लिए अपने आवेदन की कमियों को सुधारने के बाद अपने दावों को पुन सबमिशन पोर्टल mocresubmit.crcs.gov.in पर जमा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस क्रम में प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भेजकर करोड़ो निवेशकों का पैसा अविलंब ब्याज सहित वापस दिलाने के साथ बीस-बीस लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।