बांसगांव में बाईपास बनाने की मांग, केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा पत्रक

बांसगांव(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। भीटी रावत-गोला बाजार स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए लोक

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 20 Aug 2024 01:44 AM
share Share

बांसगांव(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। भीटी रावत-गोला बाजार स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रस्तावित योजना पर विचार कर रहा है। इस योजना में फोरलेन का निर्माण होने से बांसगांव चौराहा सहित नगर पंचायत के अधिकांश हिस्सों में मकान और दुकानों को अधिग्रहित किया जाएगा। इससे राहत दिलाने के लिए स्थानीय लोग बांसगांव, भीटी रावत और गोला बाजार के पास बाईपास बनाने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान को पत्रक सौंपकर इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है।

बांसगांव व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष अजय सिंह मार्बल के नेतृत्व में व्यापारियों ने पूर्व एसडीएम बांसगांव केशरीनंदन तिवारी को पत्रक दिया था। बताया था कि भीटी रावत-गोला बाजार स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रस्तावित योजना पर विचार कर रहा है। इस योजना के अनुसार फोरलेन बनने से बांसगांव चौराहा सहित नगर पंचायत के नागरिकों को भारी नुकसान होगा। तहसील मुख्यालय भी प्रभावित होगा। इसलिए कस्बे के बाहर से बाईपास बनाया जाए। भीटी रावत और गोला बाजार के पास बाईपास बनाया जाए। इस मांग को लेकर लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को रविवार को पत्रक सौंपा। लोगों ने उनसे इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग उठाई। इस दौरान निक्कू सिंह, सुनील सिंह, डॉ. प्रभुनाथ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें