यूपी में अगवा करने के बाद युवक की बेरहमी से हत्या, पहले बदमाशों ने गला रेता फिर ईंट से कूच डाला शव का सिर
- गोरखपुर में मंगलवार की देर शाम एक युवक की अपहरण कर हत्या कर दी गई। युवक को पीट कर अगवा करने के बाद बोलेरो सवारों ने गाड़ी में गला रेत दिया और फिर शव को फेंकने से पहले ईंट से सिर को बेरहमी से कूंचा।
यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बेलीपार क्षेत्र के भीटी रोड के पास स्थित बीयर की दुकान से मंगलवार की देर शाम एक युवक की अपहरण कर हत्या कर दी गई। युवक को पीट कर अगवा करने के बाद बोलेरो सवारों ने गाड़ी में गला रेत दिया और फिर शव को फेंकने से पहले ईंट से सिर को बेरहमी से कूंचा। उरुवा के तर्वा नाले के पास झाड़ी में छिपाए गए शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं, जिस युवती की वजह से वारदात हुई है, वह लापता है। उसके साथ भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दस नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज कर मुख्य आरोपित सूर्यनाथ यादव, सोमनाथ यादव, अमन यादव व रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, बेलीपार इलाके के चंदौली बुजुर्ग गांव निवासी जहेश निषाद (24) का गांव के ही सूर्यनाथ यादव के परिवार की एक युवती से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी होने पर युवती की 26 फरवरी 2024 को खजनी इलाके में शादी कर दी गई थी। दो अगस्त को युवती लापता हो गई जिसकी गुमशुदगी खजनी थाने में दर्ज की गई। हालांकि युवती फिर लौट आई थी।
बीते पांच अगस्त को युवती अपने मायके चली आई, इसके बाद राजकोट से जहेश निषाद भी गांव आ गया। दोनों 22 अगस्त को घर से लापता हो गए और फिर महादेव झारखंडी मंदिर कूड़ाघाट में प्रेम विवाह कर लिया। 23 अगस्त को इस मामले में युवती के पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया। वहीं मंदिर में एक हजार रुपये दान की रसीद व फोटो लेकर जहेश, लड़की के साथ हाईकोर्ट चला गया। वहां पर लड़की के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी छिपाते हुए गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश (स्टे) ले लिया, जिसकी जानकारी उसके अधिवक्ता ने पुलिस को दी थी। पुलिस की जांच के मुताबिक, तभी से युवती का परिवार जहेश की तलाश में था।
मंगलवार की शाम 7.30 बजे जहेश निषाद बीयर पीने के लिए भीटी रोड स्थित दुकान पर गया था। इसकी जानकारी होने के बाद सूर्यनाथ अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गया। आरोप है कि उसी समय आरोपितों ने मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया। युवक के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपितों को पकड़ती, इसके पहले ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव को तर्वा नाले के पास फेंका गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
सूर्यनाथ यादव, बैजनाथ यादव, रामप्रवेश, नन्ही, प्रदीप सिंह उर्फ पिंटू, बैजनाथ यादव, संगम यादव, अमन यादव, सोमनाथ यादव, अखिलेश सिंह व दो-तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एसपी साउध जितेंद्र कुमार का कहना है कि मृत जहेश पर युवती के अपहरण का केस दर्ज था। युवती के परिवार वालों ने हत्या की है। चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। युवती अभी लापता है, उसकी जानकारी की जा रही है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।