Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gorakhpur a lover went to meet his girlfriend at night, family members cut off his private part

महबूबा संग आपत्तिजनक हालत में था प्रेमी,घर वालों दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, लड़के का काटा प्राइवेट पार्ट

  • यूपी के गोरखपुर में युवक गांव मे प्रेमिका से मिलने पहुंचा। आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका के घरवाले युवक का गुप्तांग सेविंग ब्लेड से काट दिया। शिकायत के बाद गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
महबूबा संग आपत्तिजनक हालत में था प्रेमी,घर वालों दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, लड़के का काटा प्राइवेट पार्ट

यूपी के गोरखपुर जिले में गुलरिहा में मंगलवार की रात एक 25 वर्षीय युवक गांव मे प्रेमिका से मिलने पहुंचा। आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका के घरवाले युवक का गुप्तांग सेविंग ब्लेड से काट दिया। युवक का गुप्तांग एक चौथाई कट गया। घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है साजिश के तहत प्रेमिका से युवक को पहले घर में बुलाया गया और फिर घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्र के एक 25 वर्षीय युवक का प्रेम संबंध गांव की एक बिरादरी के युवती से पिछले पांच वर्षों से चल रहा था। युवक अक्सर छुपकर प्रेमिका से मिलने उसके घर जाता था। जब इसकी भनक युवती के घर वालों को लगी तो युवक को समझाने का प्रयास किए। बताया जा रहा कि बात नहीं बनी तो युवती का भाई कई दिनों से युवक को सबक सिखाने की योजना बना रहा था।

आरोप है कि मंगलवार की रात ने युवती घर वालों के दबाव में युवक को फोन कर मिलने के लिए बुलाई थी। युवक जब आपत्तिजनक हालत में हुआ तो युवती के घरवाले सेविंग ब्लेड से युवक का गुप्तांग काट दिए। रात में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का कहना है कि लड़की ने ही बुलाकर गुप्तांग काटने का प्रयास की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:युवक ने पत्नी के वियोग में काट लिया अपना गुप्तांग, हालत गंभीर
अगला लेखऐप पर पढ़ें