Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news traffic load from kanpur to lucknow will reduce by 40 percent will provide big relief

Good News: कानपुर से लखनऊ आने-जाने का ट्रैफिक लोड 40% हो जाएगा कम, मिलेगी बड़ी राहत

  • कानपुर से लखनऊ रूट पर आने-जाने वाले वाहनों का 40 प्रतिशत ट्रैफिक लोड को वैकल्पिक रूट पर करने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। मार्च 2025 से ट्रैफिक शिफ्ट होना शुरू होगा। सबसे ज्यादा राहत GT रोड के ट्रैफिक को मिलेगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। प्रमुख संवाददाताWed, 6 Nov 2024 01:59 PM
share Share

Traffic load will reduce: कानपुर से लखनऊ रूट पर आने-जाने वाले वाहनों का 40 प्रतिशत ट्रैफिक लोड को वैकल्पिक रूट पर करने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। मार्च 2025 से ट्रैफिक शिफ्ट होना शुरू होगा। सबसे ज्यादा राहत जीटी रोड के ट्रैफिक को मिलेगी। गंगा बैराज होकर ट्रैफिक चलेगा। अभी 15 प्रतिशत ट्रैफिक इस रूट पर शिफ्ट हुआ है। इस दिशा में चल रही परियोजनाओं का काम तेज कर दिया गया है। अगले साल से राहत मिलना शुरू होगी। अगले दो वर्षों में यह रूट लखनऊ जाने के लिए सबसे प्रमुख रूट में शामिल हो जाएगा।

जीटी रोड के 26 हजार वाहन गंगा बैराज रूट पर होंगे शिफ्ट

मंधना से जीटी रोड पर रामादेवी होकर लखनऊ की तरफ आने-जाने वाले 24 घंटे में 65 हजार वाहनों में करीब 26 हजार वाहन गंगा बैराज होकर लखनऊ जाएंगे। कानपुर शहर भर में प्रतिदिन चलने वाले 2,05,102 कार-बस समेत चौपहिया वाहनों की शिफ्टिंग भी गंगा बैराज रूट से होगी। इसमें उन्नाव-लालगंज रूट पर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से चलेंगे। अभी सड़क चौड़ी न होने और सरैंया क्रॉसिंग पर आरओबी का काम पूरा न होने से जाम के कारण लोग इस रूट से कम आ-जा रहे हैं। रात के वक्त मार्ग प्रकाश की व्यवस्था न होने से भी अभी दिक्कतें हैं।

क्‍या बोले अफसर

कानपुर पीडब्‍ल्‍यूडी सीडी-2 के एक्‍सईएन अखंडेश्वर प्रसाद ने बताया कि मंधना से गंगा बैराज तक 17 किमी की सड़क को फोर लेन करने का काम लगभग पूरा हो गया है। अब स्ट्रेंथनिंग का काम हो रहा है। इस रूट की परियोजनाओं के पूरा होने से लखनऊ-उन्नाव आने जाने वालों का ट्रैफिक इधर ही शिफ्ट हो जाएगा।

तीन माह पूर्व चालू होगा लखनऊ एक्सप्रेस-वे

4700 करोड़ रुपये से बन रहे कानपुर-लखनऊ सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे का काम तीन महीने ही पूरा हो जाएगा। जून-2025 में पूरा होने वाला प्रोजेक्ट मार्च में पूरा हो जाएगा। 63 किमी के इस सिक्स लेन हाईवे में 18 किमी रूट एलिवेटेड और 45 किमी ग्रीनफील्ड रूट होगा। इस रूट पर तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर बन रहे हैं।

इन परियोजनाओं पर चल रहा का काम

- मंधना से सरैंया क्रॉसिंग तक टू लेन को को फोर लेन करने का काम हो रहा है। इसमें पीडब्यूडी कानपुर में मंधना से गंगा बैराज से आगे ट्रांसगंगा सिटी तक 17 किमी की सड़क का चौड़ीकरण का काम 159 करोड़ रुपये से करा रहा है। ट्रांसगंगा सिटी से सरैंया क्रॉसिंग तक सात किमी की सड़क को पीडब्ल्यूडी उन्नाव बनाएगा।

- सरैंया क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज को लंबा कर 1129 मीटर करने का बजट भी सेतु निगम को मिल गया है। अब यह पुल उन्नाव में मरहला चौराहा पार करके निकलेगा।

- यूपीसीडा भी वीआईपी रोड से ट्रांसगंगा सिटी तक फोर लेन का पुल स्वीकृत कर चुका है। डिजाइन बनाने का काम हो रहा है।

किस रूट पर वाहनों का लोड

उन्नाव-लालगंज हाईवे 12020

कानपुर-लखनऊ हाईवे 30312

जीटी रोड पर शहर के भीतर 65000

अगला लेखऐप पर पढ़ें