Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news the box of jobs will open in the colleges of up recruitment of assistant professors will happen soon

गुड न्‍यूज: यूपी के कॉलेजों में नौकरियों का खुलेगा पिटारा, जल्‍द होगी असिस्‍टेंट प्रोफेसरों की भर्ती

  • इन पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित नियमावली को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में आयोग के स्तर से जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इससे पहले 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती आई थी। राजकीय डिग्री कॉलेजों में वर्तमान में 2414 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रयागराज। संजोग मिश्रTue, 10 Dec 2024 07:36 AM
share Share
Follow Us on

उत्‍तर प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) के 562 पदों पर भर्ती होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों के रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित प्रस्तावित नियमावली को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में आयोग के स्तर से जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इससे पहले 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती आई थी।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहले 28 अप्रैल 2022 को 384 पदों का अधियाचन ऑफलाइन भेजा था। बाद में आयोग ने सभी रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन भेजने को कहा था। जिसके बाद फिर से रिक्त पदों को समायोजित करते हुए 562 पदों की सूचना भेजी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजकीय डिग्री कॉलेजों में वर्तमान में 2414 असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं।

अधियाचन में वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जो अधियाचन भेजा गया है उसमें वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद हैं। अंग्रेजी 47, समाजशास्त्रत्त् 43 और रसायन विज्ञान व हिन्दी में 41-41 पद हैं। अर्थशास्त्रत्त् 37, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा के 33-33, राजनीति विज्ञान 29, इतिहास, 23, भूगोल 22, गृह विज्ञान 20, मनोविज्ञान व संस्कृत के 17-17 और भौतिकी के 14 पद खाली हैं। शिक्षाशास्त्रत्त् छह, उर्दू, संगीत वादन व सांख्यिकी के एक-एक, कंप्यूटर साइंस व पर्सियन के एक-एक पद हैं।

न्यायालयों में ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा 04-05 को

प्रयागराज। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। चार और पांच जनवरी को निर्धारित इन परीक्षाओं का उद्देश्य प्रदेशभर के विभिन्न जिला न्यायालयों में 3306 रिक्तियों को भरना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें