Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news medical recruitment board will be formed in up soon specialist doctors will be recruited immediately

गुड न्‍यूज: यूपी में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन जल्‍द, फटाफट होगी विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की भर्ती

  • विशेषज्ञ डॉक्‍टरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में होने वाले विलंब की समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार नई पहल करने जा रही है। जल्द प्रदेश में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन करने की तैयारी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लोक सेवा आयोग की जगह इसी के जरिए होगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, राजकुमार शर्मा, लखनऊWed, 1 Jan 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: यूपी में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन जल्‍द, फटाफट होगी विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की भर्ती

Medical Recruitment Board to be formed soon: उत्‍तर प्रदेश में आने वाले दिनों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती फटाफट हो सकेगी। इन भर्तियों में होने वाले विलंब की समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार नई पहल करने जा रही है। जल्द प्रदेश में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन करने की तैयारी है। बोर्ड का गठन होने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लोक सेवा आयोग की जगह इसी के जरिए होगी। इससे स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी जल्द दूर हो सकेगी।

स्वास्थ्य विभाग हो या चिकित्सा शिक्षा विभाग, दोनों ही जगह डॉक्टरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लोक सेवा आयोग के जरिए की जाती है। विभाग की ओर से इसके लिए आयोग को अधियाचन भेजा जाता है। आयोग पर काम अधिक होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में छह महीने से लेकर एक साल या उससे भी अधिक समय लग जाता है। मगर नए साल में इस समस्या से निजात मिल सकती है।

इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो मेडिकल भर्ती बोर्ड का मसौदा तैयार कर लिया गया है। इस पर सभी संबंधित पक्षों से राय-मशविरा किया जा रहा है। फिर इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

मेडिकल कॉलेजों को मिली है सशर्त अनुमति

इस बोर्ड के बनने का लाभ चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य दोनों ही विभागों को होगा। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के तमाम अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में भी चिकित्सा शिक्षकों का टोटा है। हाल ही में प्रदेश के 13 नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों को जल्द स्टाफ के मानक पूरे करने की शर्त के साथ ही एनएमसी ने मान्यता दी है। बोर्ड का गठन होने से इन नियुक्तियों में होने वाली देरी की समस्या से निजात मिल जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें