गुड न्यूज: यूपी के इन दो जिलों को भी मिल सकेगा वंदे भारत का तोहफा, रेल मंत्री ने मंगवाई रिपोर्ट
- वंदेभारत ट्रेन का तोहफा हापुड़ और शाहजहांपुर को भी दिया जा सकता है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा है। रेल मंत्री ने अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है।
मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ तक दौड़ रही सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को वाया आयोध्या, वाराणसी तक विस्तारित करने की तैयारी तेजी से चल रही है। अब इस ट्रेन का तोहफा हापुड़ और शाहजहांपुर जनपद को भी दिया जा सकता है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा है। रेल मंत्री ने अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है।
ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ जंक्शन तक दौड़ रही है। 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली होने से रेलवे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेलवे अब इस ट्रेन को लखनऊ से वाया अयोध्या वाराणसी तक चलाने की तैयारी तेजी से कर रहा है। लखनऊ रेल मंडल से अयोध्या-वाराणसी रूट का सर्वे कराकर रिपोर्ट देने को कहा है। रेलवे ने ट्रेन का प्रस्तावित समय भी तैयार कर लिया है। अभी इसे अधिकृत तौर पर जारी नहीं किया गया है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अब इसका स्टापेज हापुड़ और शाहजहांपुर में करने की मांग रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की है।
यह भी पढ़ें: एचआईवी की बात छिपा पीड़ित बेटी की करा दी शादी, बीमार हुई तो रिश्ता टूटा; अवसाद में पति
वाजपेयी का कहना है हापुड़ में स्टापेज देने से वहां के यात्रियों को भी इसका फायदा मिल जाएगा और दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाले लोग हापुड़ उतरकर आसानी से दूसरी ट्रेनों के जरिये जा सकेंगे। वहीं शाहजहांपुर में स्टापेज होने से प्रसिद्ध तीर्थ नेमीषारण्य भी आसानी से जाया जा सकता है। डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि उन्होंने इस बाबत रेल मंत्री को पत्र देकर दोनों स्टापेज की जरूरत के बारे में विस्तार से बता दिया है।
आधे से भी कम यात्री मिलने से हो रहा राजस्व घाटा
मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन 31 अगस्त से शुरू हुआ था। तीन महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी ट्रेन को आधे से भी कम यात्री मिल पा रहे हैं। आधी से ज्यादा सीट खाली होने से रेलवे को घाटा झेलना पड़ रहा है। रेल यात्री ट्रेन के समय बदलने की भी मांग कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन का फायदा तभी होगा जब वे सुबह लखनऊ पहुंचकर अपना काम निपटा लें और शाम को इसी ट्रेन से वापस मेरठ लौट आएं।
ट्रेन संख्या 22489/22490 वंदे भारत की प्रस्तावित समय सारिणी
स्टेशन आगमन प्रस्थान स्टेशन आगमन प्रस्थान
मेरठ सिटी ---- 6:35 वाराणसी 9:10
मुरादाबाद 8:35 8:40 अयोध्या 11:40 11:42
बरेली 9:58 10:00 लखनऊ 13:40 13:50
आलमनगर पास 13:25 आलमनगर पास 14:10
लखनऊ 13:45 13:55 बरेली 17:15 17:17
अयोध्या 15:53 15:55 मुरादाबाद 18:50 18:55
वाराणसी 18:25 ---- मेरठ सिटी 21:05 ----