Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for travel enthusiasts this system has started PTR from birthdays to marriage anniversary will also be special

Hindustan Special: घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, पीटीआर में शुरू हुई ये व्यवस्था

  • घूमने फिरने के शौकीनों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल और यहां के वन्यजीव पर्यटकों को काफी लुभाते हैं। जंगल की इन्हीं विशेषताओं को भुनाने के लिए पीटीआर प्रबंधन ने एक ऐसी पहल की है, जिससे लोगों को जहां रोमांच अनुभव होगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रसून शुक्ला, पीलीभीतSun, 15 Sep 2024 12:19 PM
share Share

घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे लोगों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत यहां आकर अगर लोग जन्मदिन या फिर शादी की सालगिरह मनाने का प्लान करते हैं तो ये काफी यादगार हो सकती है। इसके लिए केवल आपको हाथियों के लिए उनके पसंदीदा भोजन का इंतजाम करना होगा। साथ ही पीटीआर प्रबंधन को एक सप्ताह पहले बतानी होगी निश्चित तारीख।

घूमने फिरने के शौकीनों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का जंगल और यहां के वन्यजीव पर्यटकों को काफी लुभाते हैं। जंगल की इन्हीं विशेषताओं को भुनाने के लिए पीटीआर प्रबंधन ने एक ऐसी पहल की है, जिससे लोगों को जहां रोमांच अनुभव होगा, वहीं हाथियों को उनके पसंदीदा भोजन भी मिलेंगे। पीटीआर प्रबंधन के अनुसार यदि लोग अपने खास दिन या खास लम्हों में हाथी को साथी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उनके खाने पर अपनी जेब ढीली करनी होगी। 

एक सप्ताह पहले प्रबंधन को समय बताना होगा, उसके बाद उस दिन अपने साथ हाथियों का पसंदीदा भोजना जैसे गन्ना, गुड़, चना, केला और तेल आदि लेकर जाना होगा। पीटीआर में हाथियों के इस भोजन को चेक किया जाएगा, उसके बाद लोगों को उसके साथ समय बिताने की अनुमति मिल जाएगी।

आबादी के अभ्यस्त हो रहे हाथी

पीटीआर प्रबंधन का कहना है कि यहां के चार हाथी छोटा सूर्या, बड़ा सूर्या, मणिकंता और निसर्गा आबादी के अभ्यस्त हो रहे हैं। ये किसी भी आदमी पर हमला नहीं करते हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कर्मचारी भी इन्हें माला जंगल के आसपास की सड़कों पर रखकर आदमी के बीच रहने का अभ्यास करा रहे हैं। अब ये आदमी के नजदीक जाकर अपनी भावनाओं का इजहार भी करने लगे हैं।

वन्य जीवन को नजदीक से जानना चाहते हैं लोग

पीटीआर के डीएफओ मनीष सिंह का कहना है कि लोग अब वन्य जीवन के करीब आना चाहते हैं। नजदीक से उनके बारे में जानना चाहते हैं। हम देखते हैं कि न्यूज चैनल से अधिक लोग डिस्कवरी आदि को पसंद करते हैं। लोग अपने बच्चे का जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ आदि अगर मनाना चाहते हैं तो अनुमति लेकर हाथियों के साथ वक्त बिता सकते हैं। इसके लिए साथ में हाथियों के पसंदीदा भोजन भी लाने होंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख