छठ पर बिहार जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने चलाईं 18 ट्रेनें, शेड्यूल जारी
- छठ पर बिहार जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। छठ पूजा को लेकर रेलवे ने डेढ़ दर्जन ट्रेनें चलाने को हरी झंडी दी है। शुक्रवार से आनंद विहार, नई दिल्ली से बिहार के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया।
छठ पर बिहार जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। छठ पूजा को लेकर रेलवे ने डेढ़ दर्जन ट्रेनें चलाने को हरी झंडी दी है। शुक्रवार से आनंद विहार, नई दिल्ली से बिहार के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। भीड़ को लेकर रेल प्रशासन लगातार मानीटरिंग कर रहा है। शुक्रवार को भी मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुए रेल अधिकारी चौकस रहे। स्टेशन और चेकिंग स्टाफ ने हादसे की आशंका में पायदान पर खड़े यात्रियों को कोच में जाने की हिदायत दी।
अब ट्रेनों में छठ पर्व की भीड़ उमड़ने लगेगी। छह नवंबर से बिहार का मुख्य पर्व छठ की शुरुआत होगी। लिहाजा पांच नवंबर तक डाउन की ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी। रेलवे भीड़ के नियंत्रण के लिए बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें कुछ ट्रेनें अगस्त से संचालित हैं। नवंबर के मध्य तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी। इसे लेकर रेल प्रशासन चौकस है। छठ को देखते हुए दीपावली के अगले दिन से ही गाड़ियों में भीड़ बढ़ने लगी। रेलवे के अनुसार मंगलवार तक बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ी रहेगी। शुक्रवार शाम को पहुंची मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति में भीड़ होने से रेल प्रशासन सतर्क हो गया। एसएस महेन्द्र कुमार, डिप्टी एसएस कुंवर सिंह नौटियाल, सीआईटी स्टेशन विजयंत शर्मा व आरपीएफ फोर्स के संग अलर्ट रहे। इस ट्रेन में दरवाजे पर खड़े यात्रियों को कोच के अंदर भेजा गया।
रेलवे के अनुसार छठ पर्व को देखते हुए ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली व आनंद विहार से संचालित की गई हैं। सीनिया डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि छठ पर होने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्यालय से तमाम ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जा रही हैं। इनमें जयनगर, पटना, दरभंगा, गुवाहाटी, मालदा टाउन, गया, बरौनी समेत तमाम ट्रेनें चलेंगी।
छठ स्पेशल के मद्देनजर मुरादाबाद रूट की ट्रेनों पर एक नजर
- 04022- आनंद विहार से सीतामढ़ी
- 04096 आनंद विहार से अयोध्या कैंट
- 04060- आनंद विहार से जयनगर
- 04006- आनंद विहार से कटिहार
- 03256 - आनंद विहार से पटना
- 05220- आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
- 02570 नई दिल्ली से दरभंगा
- 04314- हरिद्वार से मुजफ्फरपुर
- 05735- अमृतसर से कटिहार