यूपी के आईएएस अफसरों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार देने जा रही प्रमोशन; आज ही होगी बैठक
- बैठक में वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा 2009 बैच के 40 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रमोशन मिलेगा। 2012 बैच के 51 आईएएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा।
IAS Promotion Meeting: यूपी के आईएएस अफसरों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार उन्हें प्रमोशन देने वाली है। आईएएस प्रमोशन के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आज ही यानी 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें वर्ष 2000, वर्ष 2009, वर्ष 2012, वर्ष 2016 और 2021 बैच के आईएएस अफसरों को पदोन्नति और वेतनमान संबंधी प्रस्ताव रखा जाएगा।
डीपीसी बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे, जिसमें कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज भी शामिल होंगे। बैठक में राज्य के आईएएस अफसरों के प्रमोशन पर चर्चा होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार डीपीसी बैठक में वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। लगातार 25 साल की सेवा करने वालों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है। इसके अलावा 2009 बैच के 40 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रमोशन मिलेगा।
इसके साथ ही 2012 बैच के 51 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। वहीं 2016 बैच के 38 आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया जाएगा। बैठक में 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे देने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।