Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for health workers UP promotion will happen by 30th April government has asked for proposals by 10th

यूपी के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर, 30 अप्रैल तक होगा प्रमोशन, शासन ने 10 तक मांगा प्रस्ताव

  • डॉक्टरों से लेकर अन्य संवर्गों के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को इसी माह पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शुक्रवार को विभाग के पदोन्नति संबंधी सभी लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए यह आदेश दिए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 5 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर, 30 अप्रैल तक होगा प्रमोशन, शासन ने 10 तक मांगा प्रस्ताव

यूपी के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। डॉक्टरों से लेकर अन्य संवर्गों के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को इसी माह पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शुक्रवार को विभाग के पदोन्नति संबंधी सभी लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए यह आदेश दिए। महानिदेशक स्तर पर लंबित मामलों में भी इसी माह डीपीसी आयोजित कर निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दंत संवर्ग की नियमावली में भी जल्द बदलाव किया जाएगा। इसके लिए महानिदेशक से 10 अप्रैल तक शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में लंबित पदोन्नति प्रकरणों को लेकर प्रमुख सचिव ने शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सभाकक्ष में बैठक की। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि लेवल-3 से लेवल-4 के प्रमोशन के लिए शासन स्तर पर इसी माह में ही डीपीसी आयोजित कराई जाए। इसी तरह लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव 15 अप्रैल तक शासन को भेजे जाने के निर्देश महानिदेशक को दिए गए। इनकी डीपीसी 30 अप्रैल तक आयोजित कराई जाएगी। वरिष्ठ या ज्येष्ठ दंत सर्जन की वरिष्ठता निर्धारण की कार्यवाही भी 30 अप्रैल तक पूरी करने को कहा गया है। वहीं लेवल-1 से लेवल-2 में प्रमोशन के लिए 22 अप्रैल को लोक सेवा आयोग में डीपीसी निर्धारित है। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर शोध अधिकारी की वरिष्ठता सूची 15 तक

इसी तरह परिवार कल्याण से जुड़े अपर शोध अधिकारी के पद की अनंतिम वरिष्ठता सूची महानिदेशक परिवार कल्याण के स्तर से 15 अप्रैल, तक परिचालित की जाये। फिर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाये। डीएचईओ के पदोन्नति के रिक्त पदों को भरने के लिए चयन सूची 15 अप्रैल तक लोक सेवा आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और बेसिक हेल्थ वर्कर (पुरुष) की सेवा नियमावली भी जल्द शासन को भेजने को कहा गया है। जबकि स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (महिला) के पद पर पदोन्नति प्रशिक्षण के बाद 15 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें