बुजुर्ग पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, जिला मुख्यालय के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर; BDO-SDM को मिला पावर
- अब एसडीएम और बीडीओ को भी लॉगिन मिल जाने के चलते बुजुर्गों को तहसील और ब्लाक मुख्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। एसडीएम और बीडीओ भी लॉगिन पर वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की जांच कर सकेंगे। लाभार्थी तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर जाकर भी अपने पेंशन की जांच करा सकते हैं।
Good news for pensioners: समाज कल्याण विभाग की तरफ से वृद्धा पेंशन पा रहे पा रहे पेंशनधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। इन्हें अब जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। एसडीएम और बीडीओ को भी लॉगिन मिल गई है। जिसके चलते पेंशनधारकों को तहसील और ब्लाक मुख्यालयों पर ही पेंशन के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों के लॉगिन पर पेंशन की जांच करने के लिए आप्शन उपलब्ध करा दिया गया है। एसडीएम और बीडीओ स्तर पर साफ्टवेयर में एनआईसी के माध्यम से लॉगिन पर जनपद की भांति आवेदन पत्र संख्या, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अंकित कर आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं। इस तरह की व्यवस्था शुरू हो जाने से अब पेंशनधारकों को अब जिला मुख्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा। जिले के दस ब्लाकों व इतने ही निकाय क्षेत्रों के करीब 66192 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन मिल रहा है।
सरकार गरीब बुजुर्गों को बदहाली दूर कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय पेंशन के रूप में एक हजार महीना उनके खाते में भेज रही है। जिससे की बुजुर्ग अपने जरूरत के सामानों के लिए दूसरे पर निर्भर न हो सके। लेकिन कई बार कागजों में गड़बड़ी के चलते बुजुर्गों को पेंशन उनके खाते में नहीं जा पाता है। इसको लेकर बुजुर्गों को पेंशन की जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग का चक्कर लगाना पड़ता है।
अब लॉगिन एसडीएम और बीडीओ को मिल जाने के चलते बुजुर्गों को तहसील व ब्लाक मुख्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी ने बीडीओ व एसडीएम को पत्र भेजकर वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की जांच अपने स्तर से करने की अपील की है।
क्या बोले समाज कल्याण अधिकारी
समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने कहा कि एसडीएम और बीडीओ भी लॉगिन पर वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की जांच कर सकेंगे। लाभार्थी तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर जाकर भी अपने पेंशन की जांच करा सकते हैं। इसको लेकर एसडीएम व बीडीओ को पत्र लिख दिया गया है।