Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news for daily wage workers till 2001 working in local bodies municipal corporations of up can be regularized soon

यूपी के इन दैनिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्‍द किए जाएंगे नियमित

  • कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की नौ सूत्रीय मांगों पर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वेतन समिति की जल्द बैठक कर लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगतियों पर भी सार्थक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताTue, 19 Nov 2024 09:00 AM
share Share

यूपी के निकायों के दैनिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार उनकी सेवाओं को जल्‍द नियमित कर सकती है। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की नौ सूत्रीय मांगों पर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। लोकभवन स्थित मुख्य सचिव के सभागार में संपन्न हुई बैठक में वेतन समिति की जल्द बैठक कर लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगतियों पर भी सार्थक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया गया। कर्मचारी नेताओं के अनुसार स्थानीय निकाय कर्मचारी सेवा नियमावली कैडर पुनर्गठन, दिसंबर-2001 तक के दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने पर जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।

उन्‍होंने बताया कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांगों पर पूर्व में हुए समझौतों को लागू किया जाएगा। अन्य निगमों के कर्मचारियों को डीए, सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान करने की व्यवस्था की जाएगी तथा घाटे के निगमों की समस्या का समाधान किया जाएगा। सिंचाई विभाग की लंबित सेवा नियमावलियों का प्रख्यापन जल्द करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में समायोजित राजकीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर लंबित पदोन्नतियों को शीघ्र करने के निर्देश दिए। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति की सुविधा देने पर विचार व चिकित्सा सुविधा देने पर सार्थक निर्णय करने के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिए गए। आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी को विनियमितीकरण, नियमावली स्थाई नीति, सेवा सुरक्षा, न्यूनतम वेतन एवं नियमित नियुक्तियों में वरीयता के लिए नियमावली तैयार की जा रही है।

उनकी समस्याओं के समाधान के लिए और कॉरपोरेशन बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। कैशलेस इलाज का लाभ दिलाने में उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान की समुचित व्यवस्था की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हैं। उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिवों को निर्देश दिए की कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री के सचिवालय प्रवेश पत्र जारी कराए जाए। प्रत्येक माह में कम से कम एक बार बैठक अवश्य करें।

मुख्य सचिव संग कर्मचारी-शिक्षक शामिल रहे

दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त एवं माध्यमिक, एम. देवराज प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक तथा स्थानीय निकाय, एमडी राज्य सड़क परिवहन विभाग, स्वास्थ, सिंचाई, सार्वजनिक उपक्रम आदि विभाग के सचिव या विशेष सचिव। मोर्चा की ओर से वीपी मिश्रा अध्यक्ष, शशि कुमार मिश्रा महासचिव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्रा, राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महामंत्री घनश्याम यादव, राम कुमार धानुक जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ, जीएम सिंह अध्यक्ष राजकीय ऑप्टोमेट्री संघ, विजय कुमार द्विवेदी अध्यक्ष, अवधेश मिश्रा महासचिव माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ आदि उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें