Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news for competitive students in up raebareli city now it will be easier to study with smart classes

यूपी के इस शहर में प्रतियोगी छात्रों के लिए राहत भरी खबर, अब स्मार्ट क्लास के साथ पढ़ने में होगी आसानी

  • यूपी के रायबरेली इस शहर में प्रतियोगी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब का लोकार्पण किया गया। अब इनको स्मार्ट क्लास के साथ पढ़ने में आसानी होगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में प्रतियोगी छात्रों के लिए राहत भरी खबर, अब स्मार्ट क्लास के साथ पढ़ने में होगी आसानी

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। रायबरेली में अब इनको स्मार्ट क्लास के साथ पढ़ने में आसानी होगी। इसका उद्घाटन शनिवार को सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया।

राजकीय इण्टर कॉलेज में संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब का सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। विधायक सदर ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब की स्थापना से छात्रों को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। जिससे वे अपनी शिक्षा में सुधार कर सकेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

जिसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, जेईई, नीट, सीडीएस, एनडीए आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शामिल है। इसके अलावा छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल, प्रश्न बैंक और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य अधिकारी व छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल, नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं: अखिलेश

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। रायबरेली में अब इनको स्मार्ट क्लास के साथ पढ़ने में आसानी होगी। इसका उद्घाटन शनिवार को सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया।

राजकीय इण्टर कॉलेज में संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब का सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। विधायक सदर ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब की स्थापना से छात्रों को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। जिससे वे अपनी शिक्षा में सुधार कर सकेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

जिसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, जेईई, नीट, सीडीएस, एनडीए आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शामिल है। इसके अलावा छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल, प्रश्न बैंक और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य अधिकारी व छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

|#+|

अभ्युदय योजना में पढ़ रहे 168 छात्र

रायबरेली शहर में आईएएस और पीसीएस की कोई बेहतर कोचिंग नहीं हैं। जिसके लिए इसकी तैयारी में लगे बच्चों को प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली जैसे बड़े शहरों का सहारा लेना पड़ता है।राजकीय विद्यालय में चल रही कोचिंग में सबसे अधिक 60 बच्चे यूपीएससी के हैं। इसमें तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। कोचिंग का लाभ उठाने के लिए छात्र-छात्राओं की ओर से ऑफलाइन आवेदन मांगे जाते हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत शहर में चल रहे कोचिंग सेंटर में 168 बच्चे तैयारी कर रहे हैं। यहां छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था मिल रही है। इसमें से 60 बच्चे यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें