Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news 8905 teachers will be recruited in these schools of up uppsc will release advertisement soon

गुड न्‍यूज: यूपी के इन स्‍कूलों में 8905 टीचरों की होगी भर्ती, UPPSC जल्‍द जारी करेगा विज्ञापन

  • 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक स्‍कूलों में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इन स्‍कूलों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) के 7258 पदों पर साढ़े छह साल बाद और प्रवक्ता के 1647 पदों पर चार साल बाद भर्ती शुरू होने वाली है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रयागराज। मुख्‍य संवाददाताThu, 28 Nov 2024 12:17 AM
share Share

Teachers Vacancy: उत्‍तर प्रदेश के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इन विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) के 7258 पदों पर साढ़े छह साल बाद और प्रवक्ता के 1647 पदों पर चार साल बाद भर्ती शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नियमावली पर जो आपत्तियां लगाई थीं उसकी अड़चन पहले ही दूर कर ली गई है।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसबीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सात नवंबर को 8905 रिक्त पदों का ब्योरा आयोग को भेज दिया है।

नियमावली का कैबिनेट नोट तैयार हो रहा है। मंजूरी मिलने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा। आयोग ने आठ अगस्त को नियमावली पर आपत्ति जताते हुए वापस भेज दिया था। मुख्य रूप से विभिन्न डिग्रियों को लेकर तस्वीर साफ करने को कहा गया था ताकि चयन के बाद कोई कानूनी अड़चन न आए। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार भर्ती के लिए नियमावली की कमियां दूर कर ली गई हैं।

रिक्तियों का ब्योरा

एलटी ग्रेड पुरुष 4785

एलटी ग्रेड महिला 2473

प्रवक्ता पुरुष 817

प्रवक्ता महिला 830

अगला लेखऐप पर पढ़ें