Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news 7188 drivers will be recruited on contract in up roadways employment fairs in the districts

गुड न्‍यूज: यूपी रोडवेज में 7188 ड्राइवरों की संविदा पर होगी भर्ती, 28 नवंबर से जिलों में लगेंगे रोजगार मेले

  • परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन मेलों के जरिए अगले महीने तक भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। इनकी डयूटी निगम द्वारा संचालित बसों के अलावा अनुबंधित बसों में भी रहेगी। महाकुम्भ के लिए विभाग पहले ही 7000 बसों को चलाने की कवायद शुरू कर चुका है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। प्रमुख संवाददाताWed, 20 Nov 2024 05:31 AM
share Share
Follow Us on

Jobs in UP: यूपी परिवहन निगम यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए संविदा चालकों की भर्तियां शुरू करने जा रहा है। विभाग में 7188 संविदा चालकों की भर्ती के लिए 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेले चार दिन लगेंगे। इन भर्तियों से कुम्भ मेले में भी यात्रियों को सहूलियत मिलेंगी।

निगम के मुताबिक 28 नवम्बर को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर और दो दिसम्बर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या व वाराणसी, छह दिसम्बर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ और 10 दिसम्बर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा व प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन मेलों के जरिए अगले महीने तक यह भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। इनकी डयूटी निगम द्वारा संचालित बसों के अलावा अनुबंधित बसों में भी रहेगी। महाकुम्भ के लिए विभाग पहले ही 7000 बसों को चलाने की कवायद शुरू कर चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें