Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news 100 seat hostel will be built for nurses in gorakhpur first installment released

गुड न्‍यूज: गोरखपुर में नर्सों के लिए 100 सीट का छात्रावास बनेगा, पहली किस्‍त जारी

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल में तैनात नर्सों के लिए 100 सीटेड मैरिड नर्सेज छात्रावास का निर्माण होगा। इस पर 30 करोड़ 31 लाख 35 हजार रुपये खर्च होंगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 05:26 AM
share Share
Follow Us on

Hostel for nurses: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सों के लिए 100 सीटेड मैरिड नर्सेज छात्रावास का निर्माण होगा। इस पर 30 करोड़ 31 लाख 35 हजार रुपये खर्च होंगे। तीन अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शिलान्यास किया था। शिलान्यास के 10 दिन के भीतर ही इस परियोजना के लिए पहली किस्त के रूप में 13 अगस्त को दो करोड़ 47 लाख से अधिक की धनराशि जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन अगस्त को गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज को कई योजनाओं की सौगात दी थी। मुख्यमंत्री ने 10 दिन पहले 7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन, जेनेटिक मेडिसिन की ओपीडी, पीडियाट्रिक्स, आर्थोपेडिक्स की ओपीडी, मिल्क बैंक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैम्पल कलेक्शन सेंटर, पैथोलॉजी विभाग में फुली ऑटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर, फुली ऑटोमैटिक यूरीन एनालाइजर, 5 पार्ट सिमेक्स सीबीसी एनलाइजर और न्यू एडवांस टेक्नोलॉजी के ट्यूमर मेकर हारमोन डिडक्शन की एलाइनिटी मशीन की स्थापना व आईएचसी पैनल के रेंज की वृद्धि के कार्य का शुभारंभ किया था।

इन कार्यों का किया था लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया था। इनमें 6 करोड़ 12 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बर्न यूनिट की स्थापना।

- 8 करोड़ 5 लाख 7 हजार रुपये की लागत से फार्मेसी कॉलेज का विस्तार निर्माण कार्य।

- 2 करोड़ 67 लाख 79 हजार की लागत से नेशनल इमरजेन्सी लाइफ सपोर्ट लैब की स्थापना।

- 11.25 लाख रुपये की लागत से लिथोट्रिप्सी मशीन।

- 97 लाख 90 हजार रुपये की लागत से स्टेडियम की चहारदीवारी का निर्माण कार्य।

अगला लेखऐप पर पढ़ें